The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट कोहली की 'कप्तानी' पर क्या बड़ी बात बोल गए जसप्रीत बुमराह?

विराट बेस्ट कप्तान हैं?

post-main-image
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी अचीवमेंट्स के लिए कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी के स्टार परफ़ॉर्मर बुमराह का कहना है कि विराट के अंडर खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात रही है. जितना कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन विराट गेंदबाज़ों को देते हैं, उतना शायद ही कोई दूसरा कप्तान दे पाए. बुमराह मानते हैं कि विराट की कप्तानी और सपोर्ट का उनकी कामयाबी में बड़ा हाथ है. बता दें कि बुमराह ने विराट की कप्तानी में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. केपटाउन के इसी न्यूलैंड्स मैदान पर साल 2018 में वह पहली बार खेलने उतरे थे. सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए इस मैदान पर दोबारा उतरे बुमराह ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के पांच विकेट चटकाए. जिसके चलते भारतीय टीम मैच में लीड ले पाई. बुमराह ने अपने प्रदर्शन के लिए कप्तान कोहली की खूब तारीफ की. मैच के बाद अपनी परफॉरमेंस और विराट की कप्तानी के सवाल पर उन्होंने कहा,
'मैंने अपना टेस्ट डेब्यू विराट के अंडर किया था. ये जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि विराट हमेशा हमें बैक करने के लिए मौजूद रहते हैं. वे हमेशा सभी गेंदबाज़ों को काफी मोटिवेशन देते हैं. वे टीम में एक अलग ही एनर्जी लेकर आते हैं. उनके अंडर खेलना हमेशा अच्छा लगता है.'
हालांकि इसके साथ ही बुमराह ने यह भी कहा कि कप्तान के सपोर्ट के अलावा एक गेंदबाज़ की तरक्की में उसकी मेहनत भी बड़ा रोल प्ले करती है. आगे बात करते हुए बुमराह ने न्यूलैंड्स के मैदान पर अपनी वापसी को एक स्पेशल मोमेंट बताया और कहा कि उन्हें अपनी पर्सनल परफॉरमेंस से ज्यादा ख़ुशी टीम के जीतने से होगी. बुमराह ने आगे कहा,
'ये बहुत स्पेशल मोमेंट है कि जहां से मैंने अपने सफर की शुरुआत की थी, मैं उसी मैदान पर टेस्ट मैच खेलने वापस आया हूं और आते ही पांच विकेट भी ले लिए हैं. आपके निजी अचीवमेंट्स एक तरफ हैं लेकिन जब आपकी परफॉरमेंस से एक इम्पैक्ट पड़े और आपकी टीम जीत जाए, तो तब संतुष्टि ज्यादा होती है.'
बता दें कि केपटाउन टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद बुमराह ने नाम सात फाइव-विकेट हॉल हो गए हैं. और ऐसा कर उन्होंने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव और स्विंग गेंदबाज़ इरफ़ान पठान के 27 मैचों में लिए सात फाइव विकेट हॉल की बराबरी भी कर ली है.