The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

प्रो कबड्डी लीग 2021 के पहले मैच में किस खिलाड़ी ने मारी बाजी?

यू मुंबा की धमाकेदार शुरुआत.

post-main-image
PKL 2021 के पहले मैच में खेलती हुईं यू मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स की टीमें (पीटीआई)
PKL यानी प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. सीजन के पहले मैच में यू मुम्बा की टीम ने बेंगलुरू बुल्स को 46-30 के बड़े अंतर से मात दे दी है. यू मुम्बा ने अपने मजबूत डिफेंस और स्टार रेडर अभिषेक सिंह के 19 अंकों की बदौलत एक बड़ी जीत हासिल की. बुल्स के लिए उनके कप्तान पवन सेहरावत और चंद्रन रंजीत ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन डिफेंस की नाकामी के कारण वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. मैच में अंतर पैदा करने वाले अभिषेक इस सीजन में सुपर 10 लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. वे इस मैच में सिर्फ दो बार आउट हुए. हालांकि सेहरावत ने भी सुपर 10 लगाया लेकिन वे इस मैच में पांच बार आउट हुए. जो उनकी टीम को काफी भारी पड़ा. उनके अलावा चंद्रन ने भी इस मैच में सुपर 10 लगाया. सेहरावत और चंद्रन ने मैच में 12-12 अंक हासिल किए. शेरेटन ग्रैंड होटल के बायो सिक्योर बबल में खेला गया यह मैच काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया. बुल्स की टीम हाफ टाइम तक सिर्फ सात अंक से पीछे थी. लेकिन चिंता की बात यह थी कि इस समय तक बुल्स के पाले में सिर्फ दो ही खिलाड़ी रह गए थे. दूसरे हाफ में यू मुम्बा ने बुल्स को पूरी तरह बैक फुट पर रखा और अंत में मैच 16 अंकों के अंतर से जीत लिया. बुल्स इस मैच में तीन बार आल आउट हुए. इससे पहले भारत के लिए ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा राष्ट्रगान के बाद मैच की शुरुआत हुई. और फिर मैच को आठ मिनट भी नहीं हुए थे कि सीजन 6 की चैम्पियन बुल्स को मुम्बा ने ऑलआउट कर दिया. मुम्बा 11-5 से आगे हो गई. इसके बाद चंद्रन रंजीत ने इस सीजन की पहली सुपर रेड लगाते हुए तीन अंक हासिल किए और बुल्स की छोटी सी वापसी करवाई. लेकिन अभिषेक ने अपना जबरदस्त खेल जारी रखा. हाफ टाइम तक मुम्बा 24-17 से आगे थी. दूसरे हाफ में बुल्स के लिए चीजें और बदतर हो गईं. सेहरावत और चंद्रन बोनस पॉइंट्स तो लगातार ला रहे थे, लेकिन वे मुम्बा के डिफेंस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे और लगातार आउट हो रहे थे. मुम्बा के कप्तान फज़ल अतरचली ने अपनी टीम के डिफेंस को बखूबी चलाया और बुल्स के रेडर्स को निरंतर आउट किया. अंत में बुल्स की टीम मुम्बा के अटैक और डिफेंस के सामने नहीं टिक पाई और मैच को बुरी तरह हार गई.