The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टेस्ट सीरीज़ से पहले राहुल द्रविड़ को किस बात का डर सता रहा है?

संडे से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज..

post-main-image
तस्वीर में राहुल द्रविड़ और श्रेयस अय्यर-मोहम्मद सिराज ( फोटो क्रेडिट : BCCI)
राहुल द्रविड़. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच. रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. स्थायी कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का पहला असाइनमेंट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट और T20 सीरीज़ थी. भारत ने दोनों सीरीज में जीत हासिल की. और अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का ये पहला विदेशी दौरा है. और उनपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. द्रविड़ पर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जिताने की जिम्मेदारी है. और इस बात को राहुल द्रविड़ बखूबी जानते हैं. सेंचुरियन टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने BCCI.tv को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी भूमिका और चैलेंज को लेकर ढेर सारी बातें की. राहुल द्रविड़ ने कहा,
'पहले और अब में बड़ा बदलाव ये है कि हम जहां भी खेलते हैं, फै़न्स हमेशा जीत की उम्मीदें करते हैं. जब भी विदेशी दौरों पर टीम इंडिया जाती है, चाहे कंडीशंस कैसी भी हो. कोई भी फॉर्मेट हो. हर कोई यही उम्मीद करता है कि हम अच्छा खेलें और मैच जीते.'
बता दें कि भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पिछली बार 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका दौरा किया था. और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली थी. हालांकि, विराट एंड कंपनी ने लिमिटेड ओवर सीरीज में जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीकी कंडीशंस में खेलना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है. खुद राहुल द्रविड़ भी इस बात से वाक़िफ़ हैं. टेस्ट सीरीज को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा,
'हम लोगों के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला है. साउथ अफ्रीका में क्रिकेट खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है. और अपने घर में साउथ अफ्रीकी टीम काफी खतरनाक हो जाती है. हम लोगों को अपना बेस्ट देना होगा. और ये बात हमारे खिलाड़ी भी जानते हैं. इस बार टेस्ट सीरीज़ जीतने का हमारे पास सुनहरा मौका है. लेकिन ये आसान नहीं होने वाला है.'
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग और तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा.