The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रहाणे ने सोचा नहीं होगा आउट होते ही सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड्स आ जाएंगे

ट्रेंड कर रहे हैं रहाणे!

post-main-image
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (पीटीआई)
भारत के पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की ख़राब फॉर्म जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में रहाणे ने एक बार फिर से फ़ैन्स को निराश किया. पहली पारी में नौ रन बनाने के बाद दूसरी पारी में रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फ़ैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. रहाणे ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे. लोगों ने लिखना शुरू कर दिया, 'थैंक यू रहाणे'. ट्वीट्स का ये सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. वे अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे. जिसके बाद रहाणे की लगातार चली आ रही ख़राब फॉर्म से भड़के फै़न्स ने उनके करियर समाप्ति की घोषणा कर डाली. लोगों ने उनके अब तक के योगदान के लिए 'थैंक यू रहाणे' जैसे ट्वीट्स करने शुरू कर दिए. कुछ लोग तो 'हैप्पी रिटायर्ड लाइफ' जैसे ट्वीट्स करने से भी नहीं कतराए. देखते ही देखते रहाणे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि लोगों ने रहाणे के बारे में क्या-क्या कह डाला. एक यूजर ने सचिन तेंडुलकर के आखिरी टेस्ट मैच की एक फोटो शेयर की. फोटो में तेंडुलकर की जगह रहाणे का चेहरा है. और वे कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधे पर बैठे दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ लिखा है,
'थैंक यू रहाणे कहने का समय आ गया है'
# एक अन्य फैन ने भी एक ऐसी ही एक फोटो डाली और उस पर लिखा,
'रहाणे के जीवन की दूसरी पारी के लिए उन्हें बधाई हो. हैप्पी रिटायरमेंट रहाणे.'
# एक यूजर ने तो रहाणे के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा को भी लपेटे में ले लिया और ट्वीट करते हुए लिखा,
'रहाणे और पुजारा को एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. हम सफ़ेद पोशाक में तुम्हें मिस करेंगे. थैंक यू रहाणे. थैंक यू पुजारा.'
# एक यूजर ने तो हद ही कर दी. उसने तो इस मैच में भारतीय टीम को हारा हुआ घोषित करते हुए हार का सारा इल्ज़ाम रहाणे और पुजारा के मत्थे मढ़ दिया. इस यूजर ने लिखा,
'एक बार फिर सपने चूर-चूर हो गए. एक बार फिर से थैंक यू रहाणे और पुजारा. हम दोबारा साउथ अफ्रीका में कभी नहीं जीतेंगे. और ये बात तुम दोनों ने आज स्पष्ट कर दी.'
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 210 पर सिमट गई. ख़बर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारतीय टीम सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बोर्ड पर लगा चुकी है.