The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब किसे मिलने वाली है IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप?

वीवो का क्या होगा?

post-main-image
MS Dhoni और Virat Kohli जैसे दिग्गजों वाले IPL का टाइटल स्पॉन्सर बदलने वाला है (पीटीआई फाइल)
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL. स्पॉन्सरशिप के चलते इसे वीवो IPL भी बुलाया जाता है. लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव होने वाला है. रिपोर्ट्स का दावा है कि मशहूर टाटा ग्रुप जल्दी ही VIVO को रिप्लेस कर इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर बन जाएगा. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार, 11 जनवरी को इस बात की जानकारी दी. इससे पहले लीग की गवर्निंग काउंसिल में IPL के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में टाटा ग्रुप के जुड़ने पर चर्चा हुई थी. PTI का मुताबिक मंगलवार को हुई इस चर्चा में ही यह फैसला लिया गया. बता दें कि वीवो ने साल 2018 में 440 करोड़ रुपये सालाना की कीमत में पांच साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी. यह डील 2022 तक चलनी थी. हालांकि इसे बीच में 2020 के लिए टाला भी गया था. साल 2020 में भारत-चाइना बॉर्डर पर खराब हालात के चलते वीवो ने IPL2020 के लिए खुद को टाइटल स्पॉन्सरशिप से अलग कर लिया था. और इसकी एवज में कंपनी ने IPL2021, IPL2022, IPL2023 तक IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप अपने पास रखी थी. और साल 2020 में ड्रीम XI ने वीवो की जगह IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप संभाली थी. जिसके बाद वीवो ने IPL2021 में वापसी कर ली. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL2023 के अंत में टाटा ग्रुप वीवो की जगह लेगा. हालांकि इस डील की डीटेल्स के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. IPL की बाकी अपडेट्स की बात करें तो बीते सोमवार, 10 जनवरी को अहमदाबाद फ्रैंचाइज द्वारा अपने तीन प्लेयर शॉर्टलिस्ट करने की ख़बर आई थी. दावा किया जा रहा है कि यह फ्रैंचाइज हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बना सकती है. टीम द्वारा चुने गए बाकी दो प्लेयर्स राशिद खान और ईशान किशन हैं. अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. जबकि हार्दिक और ईशान दोनों ही मुंबई इंडियंस के साथ थे.