The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बाबर आज़म की सबसे बड़ी कमज़ोरी ने पाकिस्तान को हरा दिया!

शोएब और मिस्बाह ने बताई बाबर की कमज़ोरी.

post-main-image
शोएब मलिक, बाबर आज़म. फोटो: AP/File

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की हार के बाद कुछ कड़े कमेंट्स किए हैं. उनका कहना है कि स्पिनर्स के खिलाफ़ कप्तान बाबर आज़म के पैरों का फंसना और स्वीप शॉट ना खेल पाना, टीम के लिए बड़ी समस्या है. फाइनल मुकाबले में आदिल रशीद की गेंद पर बाबर के आउट होने के तरीके का उदाहरण देते हुए शोएब मलिक ने यह बात कही.

मलिक ने कहा है कि अगर आप स्पिनर का हाथ नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो फिर आपको उनके ढेर सारे वीडियोज़ देखने होंगे. शोएब मलिक ने पाकिस्तानी चैनल A स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

'मैं बाबर से यही कहना चाहूंगा, आपको गुगली पर काम करना पड़ेगा. अगर आप हाथ नहीं पढ़ पा रहे हैं तो आप एक चीज़ पकड़ सकते हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि आप लेग स्पिन भी पकड़ लें और गुगली भी पकड़ लें. या तो आप वीडियोज़ देखें बहुत सारी. ये तो मैंने शुरू में भी कहा था कि बाबर को ये चेंज करना पड़ेगा.

अगर पेसर्स के खिलाफ आपके दोनों पैर फंस जाते हैं, तो आप हाथों से मैनेज कर सकते हैं. लेकिन स्पिनर के खिलाफ़ नहीं कर सकते. स्पेशली जो लूप वाला बॉल आता है, वो जिस गेंद पर आउट हुए वो समझे थे कि ये लेग स्पिन है. इसलिए उन्होंने कवर्स में शॉट के लिए खुद को रूम दिया. लेकिन वो गुगली थी. इसका सिम्पल ये ही रास्ता है आप वीडियोज़ देखें. और दूसरा ये जो आपके पैर फंस जाते हैं स्पिनर्स के खिलाफ़.' 

शोएब मलिक ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को ये चीज़ समझनी होगी कि स्पिनर्स पर किस तरह से हावी होना है. मलिक ने कहा,

'आप कभी भी स्पिनर्स को खुद पर दबाव बनाने नहीं दे सकते. बल्लेबाज़ों को सीधे मैदान पर आते ही स्पिनर्स को बाउंड्री लगानी चाहिए. आप सीधी बाउंड्री लगाइये, क्योंकि वो साइड बाउंड्री के मुकाबले छोटी होती हैं.'

शोएब मलिक के अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी बाबर को स्पिनर्स को पढ़ने पर सलाह दी है. मिस्बाह ने कहा,

'अगर आप गेंद को ठीक तरह से नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो फिर कभी भी स्क्वेयर ऑफ द विकेट जाकर नहीं खेलना चाहिए. क्योंकि जब आपका बैट उस शॉट को खेलने के लिए जाएगा तो आप उस शॉट को नहीं खेल पाएंगे और मुश्किल में फंस जाएंगे. सीधी सी चीज़ है अगर आप गेंद को नहीं पढ़ पा रहे हैं तो सिर्फ सीधे बैट से खेलिए. हमने इस चीज़ पर हसरंगा के केस में भी बात की थी. लेकिन हमारे बल्लेबाज़ बिना गेंद को पढ़े बिना ही कट शॉट खेले जा रहे थे.'

मिस्बाह ने आगे कहा,

'मैंने पहले भी कई बार कहा है कि आपको अपने स्वीप शॉट पर काम करना होगा. आज वो उस गेंद पर स्वीप शॉट खेल सकते थे लेकिन उनके तरकश में वो तीर था ही नहीं.'

पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी. दूसरी तरफ इंग्लैंड, भारत को हराकर यहां आया था. इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराकर विश्वकप खिताब अपने नाम किया है.

पाक पीएम शहबाज़ शरीफ को इरफान पठान ने क्या कहा?