The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, सूर्यकुमार यादव की किस्मत चमका गए

BCCI ने केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के दौरे की तैयारी करने को कहा है.

post-main-image
(बाएं) केएल राहुल और (दाएं) सूर्यकुमार यादव. (तस्वीरें पीटीआई से साभार.)
India vs New Zealand टेस्ट सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. खबर है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. पहले उनके 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. राहुल का बाहर होना उनके और उनके फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला है. लेकिन इसने सूर्यकुमार यादव के लिए टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे खोल दिए हैं. खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे.

बीसीसीआई ने क्या बताया?

केएल राहुल को ये चोट आगामी सीरीज की प्रैक्टिस के दौरान लगी. उनकी बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और अब इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. मंगलवार 23 नवंबर को BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक मीडिया रिलीज़ के जरिए इसकी पुष्टि की. साथ ही ये भी बताया कि राहुल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे और NCA (नैशनल क्रिकेट अकेडमी) जाकर अगले महीने होने वाले साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए खुद को तैयार करेंगे. जय शाह ने कहा,
'टीम इंडिया के बल्लेबाज़ केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की पेटीएम टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वो अब NCA जाकर रिहैब में रहेंगे और अगले महीने शुरू हो रही साउथ अफ्रीका सीरीज़ की तैयारी करेंगे. ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है.'
कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे और शुभमन गिल मिडिल आर्डर में खेलेंगे. लेकिन राहुल के इंजर्ड होने से अब बात लगभग साफ़ हो गई है कि उनकी जगह शुभमन गिल ओपनिंग की कमान संभालेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर कौन खेलता है. न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है:-  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वृद्धिमान शाह (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्सर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.