The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

साउथ अफ्रीका के कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के मैच छोड़ IPL खेलने आ रहे हैं?

किस-किस टीम के लिए खेलेंगे ये सब?

post-main-image
कगीसो रबाडा. फोटो: PTI
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL सीज़न 22 के शुरुआती मैचों से ही टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. अब से पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी IPL के पहले हफ्ते में अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी से नहीं जुड़ेंगे, क्योंकि उन्हें 18 मार्च से 12 अप्रैल के बीच बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज़ का हिस्सा बनना है. लेकिन बुधवार 16 मार्च को खबर आई कि IPL फ्रेंचाइज़ी के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बांग्लादेश के घरेलू दो टेस्ट मैच मिस करेंगे. इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका के वे सभी टेस्ट खिलाड़ी जिन्हें IPL में किसी ना किसी टीम ने खरीदा है, वे सभी 31 मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट की जगह IPL टीम के लिए खेलते दिखेंगे. साउथ अफ्रीका की टीम 18, 20 और 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी. इसके बाद 31 मार्च से पहला टेस्ट, जबकि 12 अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले ही 26 मार्च से IPL शुरू होना है, जो कि 29 मई तक चलेगा. इस बार IPL में साउथ अफ्रीका के 11 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. अलग-अलग फ्रेंचाइजी के खरीदे इन खिलाड़ियों में से छह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. वहीं तीन खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट खेलते हैं. साउथ अफ्रीका से IPL 2022 खेलने आ रहे गेंदबाज़ों की बात करें तो इनमें कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, अनरिख नॉर्क्या, मार्को येन्सन का नाम शामिल है. वहीं बल्लेबाज़ों में ऐडन मार्करम, रसी वेन डर दुसें, डिवड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस और क्विंटन डी कॉक इस सीज़न में खेलते दिखेंगे. पहले इनमें से कई खिलाड़ियों के IPL के फर्स्ट-हाफ में शामिल नहीं होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में ये बात बताई गई है कि रबाडा, एन्गिडी और मार्को येन्सन IPL में खेलने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. कौन से खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेंगे? मार्को येन्सन ने इंडिया के खिलाफ होम सीरीज़ में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. जिसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस गेंदबाज़ को खरीदा है. कगीसो रबाडा पर पंजाब किंग्स ने दांव लगाया है, जबकि लुंगी एन्गिडी एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे. उनके अलावा अनरिख नॉर्क्या भी दिल्ली की जर्सी में ही दिखेंगे. इन खिलाड़ियों के खेलने की खबर आने के बाद साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान डीन ऐल्गर ने कहा कि टीम के खिलाड़ी IPL 2022 की जगह बांग्लादेश के खिलाफ देश के लिए खेलें, क्योंकि यह उनकी वफादारी की परीक्षा है और उन्हें देश को तरजीह देनी चाहिए. अब ऐसा लगता है कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने कप्तान की सलाह को ना मानते हुए IPL में खेलने को प्राथमिकता दी है.