The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री को क्या कहकर निकाला?

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का दावा.

post-main-image
Sourav Ganguly ने Ravi Shastri को बाहर का रास्ता दिखाया? (एपी फोटो)
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया से अलग होने के लिए मजबूर किया. ऐसा हम नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ कह रहे हैं. लतीफ की मानें तो गांगुली के इस फैसले की नींव साल 2017 में ही पड़ गई थी. जब अनिल कुंबले की जगह रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की कोचिंग संभाली थी. बता दें कि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था. जिसे बाद में दो साल के लिए बढ़ाया गया. लतीफ का दावा है कि गांगुली ने खुद से आगे आकर शास्त्री से कहा होगा- बॉस, अब जाने का वक्त है. लतीफ ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा,
'यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब अनिल कुंबले को गलत तरीके से कोच के पद से हटाया गया. रवि शास्त्री ने कोई कोचिंग कोर्स नहीं किया था और इसके बाद भी वह कोच के रूप में डायरेक्ट एंट्री कर गए. यह एक मजबूत ग्रुप था. कुंबले के पास 600 से ज्यादा विकेट्स थे और सौरव गांगुली तथा राहुल द्रविड़ उनके टीममेट्स रह चुके थे. यह तिकड़ी बहुत मजबूत है. अगर शास्त्री आगे भी कोच के रूप में काम करना चाहते होंगे, तो भी पक्के तौर पर गांगुली ने शास्त्री से कहा होगा- बॉस ये जाने का टाइम है. यह चीज T20 वर्ल्ड कप के पहले से ही पक रही थी. यह व्यक्तिगत हमले हैं और इंडियन क्रिकेट पर इनका असर पड़ा है. 1990 की शुरुआत में पाकिस्तान के साथ जो हुआ वो अब इंडियन क्रिकेट के साथ हो रहा है.'
लतीफ ने यह भी कहा कि मैदान के बाहर के विवादों के चलते भारत ने T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया. लतीफ के मुताबिक टीम दो ग्रुप में बंटी थी और कोहली-राहुल अलग-अलग बैठते थे. लतीफ ने कहा,
'फील्ड के बाहर की टेंशन टीम की परफॉर्मेंस पर असर डालती है और यहां पर ठीक यही हुआ. कोहली के साथ कौन बैठता था? बाईं ओर सिराज. और दाएं पर ऐसे प्लेयर्स होते थे जिन्हें कोई नहीं जानता. इस पिक्चर से सब साफ है. केएल राहुल टीम को हैंडल नहीं कर सकते और ये देखने वाली बात होगी कि रोहित अपनी फिटनेस को कैसे मेंटेन रखेंगे.'
बता दें कि विराट कोहली से कप्तानी लिए जाने के बाद से ही तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सभी लोग इसमें अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन पर्दे के पीछे की बात तो किसी को नहीं पता. बताया जा रहा है कि विराट की जगह टेस्ट में भी अब रोहित ही कप्तानी करेंगे.