The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शार्दुल ठाकुर ने जोहानसबर्ग में क्या धमाल कर दिया?

शार्दुल ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल.

post-main-image
Shardul Thakur ने Johannesburg में कमाल कर दिया (एपी फोटो)
शार्दुल ठाकुर. सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए लॉर्ड शार्दुल ठाकुर. ठाकुर इंडियन क्रिकेट के उन चंद प्लेयर्स में से एक हैं जो ना चाहते हुए भी चर्चा में बने ही रहते हैं. कभी गेंद तो कभी बल्ले से कमाल करने वाले शार्दुल एक बार फिर से चर्चा में हैं. और इस बार उनके चर्चा में आने का कारण बना जोहानसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन का एक स्पेल. इससे पहले, पहले दिन भारत को 202 पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिन का अंत 35 रन पर एक विकेट खोकर किया था. कैप्टन डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने दूसरे दिन की शुरुआत संभलकर की. और धीमे-धीमे अपनी टीम को आगे बढ़ाना शुरू किया.  दोनों ने मिलकर 36 ओवर तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 74 रन तक पहुंचा दिया. और फिर कैप्टन केएल राहुल ने गेंद शार्दुल ठाकुर की ओर उछाल दी. # Shardul Thakur Spell शार्दुल के पहले ओवर में पांच रन आए. अब दोनों ही बल्लेबाज 100 गेंदें खेल चुके थे. और अपने अगले ही ओवर में शार्दुल ने जोड़ी-ब्रेकर की अपनी पहचान और पुख्ता कर ली. ओवर की चार गेंदें निकले के बाद आई पांचवीं गेंद. बैक ऑफ द लेंथ. बल्लेबाज से दूर जाती हुई इस गेंद की लाइन कमाल की थी. एल्गर को इस पर बल्ला अड़ाना ही पड़ा. और गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. शमी के अगले ओवर में कीगन पीटरसन ने तीन चौके जड़े और अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. लेकिन शार्दुल ने दूसरे एंड से रसी वान डर दुसें को सांस नहीं लेने दी. पूरा ओवर मेडेन निकाल दिया. शमी के अगले ओवर में सिर्फ एक रन आया और रसी वान डर दुसें अगर DRS ना लेते तो शमी को उनका विकेट भी मिल जाता. फिर आया शार्दुल का चौथा ओवर. पहली पांच गेंदें डॉट खेलने के बाद पीटरसन का धैर्य चूका और वह सेकंड स्लिप में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. ऑफ स्टंप के बाहर की ये फुल गेंद बल्लेबाज से दूर निकल रही थी और पीटरसन इसे ड्राइव करने के लालच में आ गए. और ये गलती उन पर भारी पड़ी. अग्रवाल ने अपने बाएं जाते हुए सुंदर कैच लेकर पीटरसन की पारी खत्म की. पहले चार ओवर में दो विकेट निकालने के बाद शार्दुल ने अपने स्पेल के पांचवें ओवर में साउथ अफ्रीका को एक और बड़ा झटका दे दिया. इस बार रसी वान डर दुसें विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि उनके इस कैच पर विद्वानों में मतभेद है. कई लोगों को लगता है कि गेंद पूरी सफाई से पंत के दस्तानों में नहीं गिरी थी. लेकिन अंपायर ने आउट दिया और डर दुसें तुरंत ही विकेट से वॉक कर गए. यानी शार्दुल के खाते में तीसरा विकेट आ गया. शार्दुल ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 4.5 ओवर फेंके. इनमें दो ओवर मेडेन रहे और सिर्फ आठ रन देते हुए उन्होंने तीन विकेट निकाल लिए. इतना ही नहीं उन्होंने ख़बर लिखे जाने तक दूसरे सेशन में गिरे दोनों विकेट भी अपने नाम किया. शार्दुल ने काएल वेरिने को LBW आउट कर अपना चौथा विकेट लिया. और फिर तेम्बा बवुमा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों क्लीन कैच कराया.