The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शेन वॉर्न की महानता पर विवाद खड़ा करने वाले सुनील गावस्कर ने अब क्या कहा?

'सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए था.'

post-main-image
शेन वॉर्न ( फोटो क्रेडिट : Reuters)
शेन वॉर्न पर किए कमेंट्स के लिए लगातार हो रही आलोचना के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने माफ़ी मांग ली है. गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैंने शेन वॉर्न पर जो भी बात कही. वो मेरी व्यक्तिगत राय थी. हालांकि वो सवाल पूछा नहीं जाना चाहिए था. बता दें कि 4 मार्च 2022 को ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया था. वॉर्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. फै़न्स और क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस महान स्पिनर के क्रिकेट में योगदान के बारे में खूब बातें की. इस दौरान इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न को महान स्पिनर कहने से मना कर दिया. साथ ही बताया कि उनका निधन लैविश लाइफस्टाइल की वजह से हुआ. गावस्कर ने कहा,
'मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन वॉर्न से बेहतर हैं. भारत के खिलाफ़ शेन का रिकॉर्ड बहुत ही साधारण रहा है. वॉर्न ने सिर्फ एक बार नागपुर टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया था. उसके अलावा उन्हें भारत के खिलाफ भारत में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली. मुरलीधरन को भारत के खिलाफ बहुत सफलताएं मिली, ऐसे में वो वॉर्न से बेहतर थे.'
गावस्कर ने वॉर्न की लाइफस्टाइल पर टिप्पणी करते हुए आगे कहा,
'वे हमेशा से ही फुल ऑफ लाइफ रहे. वे पूछते थे कि शाम का क्या प्लान है. गेट टुगेदर में दिलचस्पी रखते थे और हमेशा अपनी जिंदगी पूरे उत्साह के साथ जीते रहे. शायद यही वजह है कि शेन वॉर्न का लिव लाइफ किंग साइज लाइफस्टाइल उनके दिल के लिए थोड़ा भारी पड़ गया. और वॉर्न इतनी जल्दी दुनिया को छोड़कर चले गए.'
गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. फै़न्स इस बात से हैरान थे कि गावस्कर जैसी महान शख्सियत वाले क्रिकेटर किसी के निधन पर ऐसी ओछी बातें कैसे कर सकते हैं. और अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए लिटिल मास्टर ने सबसे माफ़ी मांगी. और कहा,
'पिछला हफ्ता क्रिकेट के लिए बहुत ही दर्दनाक साबित हुआ. हमने दो दिग्गज खिलाड़ी खो दिएं. रॉड मार्श और शेन वॉर्न. मुझे एक एंकर ने पूछा कि क्या वॉर्न एक महान स्पिनर हैं और मैंने जो भी कहा वह मेरी व्यक्तिगत राय थी. हालांकि ये सवाल नहीं किया जाना चाहिए था. वो सही समय नहीं था कि मैं वॉर्न के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता. वह महान खिलाड़ियों में से एक थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
बताते चलें कि शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेलते हुए 25 के ऐवरेज से 708 विकेट झटके. वह टेस्ट में 700 विकेट्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले बोलर थे. इसके अलावा वॉर्न ने 194 वनडे खेलते हुए 293 विकेट भी हासिल किये थे.