The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रुतुराज के शतकों की हैटट्रिक के बाद पृथ्वी शॉ क्यों ट्रेंड होने लगे?

अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं रुतुराज.

post-main-image
शतक जमाने के बाद साथी खिलाड़ी के साथ जश्न मनाते रुतुराज गायकवाड़ ( फोटो क्रेडिट : BCCI Video Screengrab)
साल 2021 रुतुराज गायकवाड़ के लिए यादगार रहा है. IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन कूटे. चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने में मदद की. पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला. इसके बाद रुतुराज को चेन्नई ने छह करोड़ में रिटेन किया. पहली सैलरी से 30 गुना ज्यादा पैसा मिला. फिर रुतुराज ने सैयद मुश्ताक अली में 64 के ऐवरेज से 256 रन ठोके. और अब महाराष्ट्र का ये बल्लेबाज विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग उगल रहा है. रुतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है. 11 दिसंबर, शनिवार के दिन राजकोट के मैदान पर केरल और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला गया. जहां रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन की पारी खेली. रुतुराज ने 129 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए. रुतुराज के शतक की मदद से महाराष्ट्र ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर्स में 291 रन बनाए. रुतुराज के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 99 रन का योगदान दिया. जवाब में केरल ने विष्णु विनोद के शतक की मदद से मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया. हालांकि इस हार के बाद भी रुतुराज का शतक ट्विटर पर छाया रहा. दरअसल, यह रुतुराज का लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन की पारी खेली थी. इस दौरान रुतुराज ने 14 चौके और पांच छक्के लगाए थे. जबकि मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 136 रन बनाए थे. तीन मैचों में रुतुराज गायकवाड़ ने 207 के ऐवरेज से 414 रन बनाए हैं. और वह टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर रुतुराज गायकवाड़ का ट्रेंड होना लाज़िमी था. लेकिन देखते ही देखते इस ट्रेंड में पृथ्वी शॉ भी शामिल हो गए. दरअसल, पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोला था. पृथ्वी ने चार शतक की मदद से 827 रन कूटे थे. किसी भी बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 800 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है. और ये एक रिकॉर्ड है. ऐसे में पृथ्वी शॉ और रुतुराज को लेकर एक यूजर ने लिखा,
'रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के सिर्फ तीन मैचों में 414 रन बना दिए हैं. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के लिए ठीक 414 रन बनाने होंगे.' पृथ्वी शॉ - 827 (2020-21) देवदत्त पडिक्कल - 737 (2020-21)
इस ट्रेंड के दौरान एक ऋषभ पंत फैन ने लिखा,
'पिछले साल विजय हजारे में पृथ्वी शॉ ने 138 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ भी अच्छा कर रहे हैं. लेकिन पहले उन्हें लाइन में लगना होगा. मौजूदा वक्त में वनडे सेटअप में रुतुराज और पृथ्वी के लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल है. शायद 2023 विश्वकप के बाद. और हां, ऋषभ पंत दुनिया के बेस्ट युवा खिलाड़ी हैं. कोई उनके आस-पास नहीं है.' 
बताते चलें कि रुतुराज गायकवाड़ को ग्रुप डी में दो मुकाबले और खेलने हैं. तीन मैचों के बाद महाराष्ट्र पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. अगर महाराष्ट्र टीम नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना पाती है, तो फिर रुतुराज, पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाएंगे.