The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को धोनी से भी बेहतर बताया!

आकाश चोपड़ा की बात धोनी फैन्स को पसंद नहीं आएगी.

post-main-image
धोनी और पंत (फाइल फोटो)

क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत पर कहा है कि पंत भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. पंत ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन जमकर आतिशी बल्लेबाज़ी की. पहली पारी में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के बोलर्स की एक नहीं चलने दी. भारत के विकेटकीपर ने न सिर्फ इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि इंग्लैंड पर उलटा दबाव डाल दिया. पंत ने 111 बॉल में 146 रन बनाकर इंडिया को 300 रन के पार पहुंचाया. आपको ये भी बता दें कि पहले पांच विकेट खोकर इंडिया ने केवल 98 रन ही बनाए थे. लेकिन इसके बाद पंत की पारी ने मैच का मोमेंटम इंडिया के हाथ में थमा दिया. 

इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंत को एमएस धोनी  और ऋद्धिमन साहा से भी आगे रख दिया. आकाश ने सोशल मीडिया ट्विटर  पर लिखा -

टेस्ट की बात करें तो पंत इंडिया के बेस्ट-एवर विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. और वो अभी 25 साल के भी नहीं हुए हैं. उन्होंने सिर्फ 30 टेस्ट मैच में जितनी निर्णायक पारियां खेली हैं, वो शानदार हैं.'

इस टेस्ट में बल्ले से सिर्फ ऋषभ पंत ने ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी जमकर खेल दिखाया. रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में पंत के साथ मिलकर 222 रन की साझेदारी बनाई. जबकि दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद जडेजा ने अपना शतक भी पूरा किया.

एक दूसरे ट्वीट में आकाश ने लिखा -

‘सर जडेजा फिलहाल अपने करियर की सबसे अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वो क्रीज पर डटे रहते हैं. वो लड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी काबीलियत पर भरोसा कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह ग्रो किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है.’

भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के अलावा इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज़ साबित रहे. पहले दिन के खेल में एंडरसन ने तीन और दूसरे दिन के खेल में दो विकेट लेकर पारी में कुल पांच विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट लिए. स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रूट को एक-एक विकेट मिला.