The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लखनऊ ने तस्कीन अहमद से खेलने के लिए पूछा, बांग्लादेशी बॉलर ने क्या जवाब दे दिया?

मार्क वुड की जगह खिलाने की बात चल रही थी.

post-main-image
लखनऊ सुपर जाएंट्स और तस्कीन अहमद. फोटो: PTI/LSG Twitter
बांग्लादेशी फास्ट बॉलर तस्कीन अहमद IPL 2022 में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल नहीं होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस फास्ट बॉलर को IPL 2022 का हिस्सा बनने के लिए NOC देने से इन्कार कर दिया है. खबरें आ रहीं थीं कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपने चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की जगह तस्कीन अहमद को साइन करने जा रही है. खबरों के मुताबिक पत्रकारों से बात करते हुए BCB क्रिकेट के अधिकारी जलाल यूनुस ने कहा है कि बोर्ड नहीं चाहता कि अहमद इस साल इस बड़ी लीग का हिस्सा बनें, क्योंकि इस वक्त बांग्लादेश के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान उनके इंटरनेशनल मुकाबलों पर है. उन्होंने बताया,
''हमारे सामने दो महत्वपूर्ण सीरीज़ हैं. इस समय खेला जा रहा साउथ अफ्रीका दौरा और उसके बाद भारत के साथ घरेलू सीरीज़. ऐसे में हमें लगता है कि उनके लिए इस वक्त IPL में खेलना सही नहीं है.''
इस समय तस्कीन अहमद बांग्लादेश टीम के साथ साउथ अफ्रीका में हैं. जहां पर तीन मैच की वनडे सीरीज़ जारी है. जिसके बाद बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी है. यूनुस ने पत्रकारों से बातचीत में ये भी बताया कि तेज़ गेंदबाज़ ने इस बारे में लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी को भी बता दिया है कि वो IPL 2022 के लिए अवेलेबल नहीं हो सकेंगे. यूनुस ने ये भी बताया कि तस्कीन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद ही घर वापस आएंगे. उन्होंने कहा,
''हमने इस बारे में तस्कीन से बात की है वो इस स्थिति को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाइज़ी को बता दिया है कि वो IPL नहीं खेल पाएंगे और साउथ अफ्रीका दौरे पर ही रहेंगे, जहां से वो सीधे घर लौटेंगे.''
लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी पहली बार IPL का हिस्सा बनने आ रही है. उन्होंने ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को 7.50 करोड़ की मोटी रकम में साइन किया था. लेकिन कोहनी में लगी चोट की वजह से मार्क वुड इस सीज़न IPL का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि मार्क वुड के अलावा भी लखनऊ के पास आवेश खान, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत और मोहसिन खान जैसे तेज़ मौजूद गेंदबाज हैं. अब देखना होगा कि बैकअप फास्ट बॉलर के तौर पर लखनऊ किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करती है.