The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ट्विटर पर अश्विन ने एजाज़ के मज़े लिए या मदद की, आप ही तय कीजिए

अश्विन ने ट्विटर से भी कुछ कहा है.

post-main-image
रविचन्द्रन अश्विन और एजाज़ मैच के दो सबसे सफल स्पिनर रहे. फोटो: AP/PTI
अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट ले जाए. तो चारों तरफ उसके चर्चे ही चर्चे होंगे. 10 विकेट वाली बात से आपने अंदाज़ा भी लगा लिया होगा कि हम बात एजाज़ पटेल की कर रहे हैं. लेकिन यार, एजाज़ को अब तक ट्विटर पर वेरीफाई अकाउंट नहीं मिला है. उनके नाम के आगे वो टशन वाला ब्लू टिक नहीं है. खैर, हम उन्हें ब्लू टिक दिलाने के लिए कैम्पेन शुरू नहीं कर रहे हैं. बल्कि ऐसी ही रिक्वेस्ट की है टीम इंडिया के स्टार रविचन्द्रन अश्विन ने. मैच खत्म होने के बाद खाली टाइम में अश्विन ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
''डियर @verified जिस खिलाड़ी के पास पारी में 10 विकेट हों वो तो वेरीफाई अकाउंट डिज़र्व करता ही है.''
हालांकि इस ट्वीट के साथ अश्विन अन्ना ने ज़ोर-ज़ोर से हंसने वाला इमोजी भी बना दिया. यानि के वो इस चीज़ के थोड़े से मज़े भी ले रहे रहे हैं. एजाज़ पटेल के बायो को देखकर पता चला है कि वो 2011 से ट्विटर पर मौजूद हैं. लेकिन इतना बड़ा क्रिकेटर होने के बावजूद उनके ट्विटर फॉलोअर्स महज़ 8300 के करीब हैं. अब उनका ट्विटर कब वेरीफाई होता है, ये देखना होगा. ट्विटर की बात से आगे बढ़े तो एजाज़ पटेल 2021 के भारत दौरे पर आए और छा गए. उन्होंने इस सीरीज़ में कुल 17 विकेट निकाले हैं. जिसमें अकेले 14 विकेट तो मुंबई में खेले गए सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में आए हैं. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर एजाज़ ने भारत की पहली पारी के सभी 10 विकेट चटकाए. एक पारी में 10 विकेट चटकाना बेहद खास और अलग रिकॉर्ड है. एजाज़ पटेल क्रिकेट के इतिहास में 10 विकेट चटकाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने साल 1956 में जबकि साल 1999 में अनिल कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे. इंडिया-न्यूज़ीलैंड टेस्ट मैच की बात करें तो मैच चौथे दिन की सुबह-सुबह खत्म हो गया. यानि तीन दिन से थोड़ा सा ज़्यादा चले इस मैच को भारत ने 372 रन से जीत लिया. इस मैच में इंडिया की पहले बैटिंग थी. मयंक अग्रवाल की सॉलिड 150 रन की पारी से भारत ने 325 रन बनाए. ये वही पारी रही जिसमें भारत के सभी 10 विकेट एजाज़ पटेल के खाते में गए. इंडिया के 325 के जवाब में किवी टीम के बैट्समेन तो मानो बैटिंग ही भूल गए. पूरी टीम अश्विन और सिराज के आगे 62 रन पर ऑल-आउट हो गई. दूसरी पारी में भारत ने 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और किवी टीम को 540 का बड़ा पहाड़ दे दिया. जिसके जवाब में पूरी मेहमान टीम 167 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी पारी में एक बार फिर अश्विन की बोलिंग चली और उनका साथ दिया जयंत यादव ने.