The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

BCCI-कोहली विवाद पर रवि शास्त्री ने क्या कहा?

कोहली में खुद को देखते हैं शास्त्री.

post-main-image
तस्वीर में विराट कोहली, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ( फोटो क्रेडिट : PTI)
BCCI और विराट कोहली (Virat Kohli)  के बीच विवाद पर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि चीजों को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोहली ने अपना पक्ष सुनाया है और अब BCCI की बारी है. इसके अलावा रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की है. # Virat Kohli vs BCCI बता दें कि T20I विश्वकप के बाद BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर रोहित को कप्तान बना दिया. और इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब विराट कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह वनडे कप्तानी करना चाहते थे. लेकिन उनसे बात किये बगैर ही सेलेक्टर्स ने अपना फैसला सुना दिया. कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने दावा किया था, कि उन्होंने कोहली से T20I कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी. लेकिन कोहली नहीं माने. दादा के इस बयान पर कोहली ने साफ कहा कि उनसे किसी ने कोई बातचीत नहीं की थी. और न ही उनसे किसी ने रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद विवाद और बढ़ा. खबर आई कि मुख्य चयनकर्ता मीडिया को संबोधित करेंगे. लेकिन बाद में BCCI ने यू-टर्न ले लिया. इस मामले पर जब सौरव गांगुली से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बोर्ड इस मुद्दे से अपनी तरह से निपट लेगा. BCCI-कोहली के इस विवाद पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा,
'मुझे लगता है कि विराट कोहली और BCCI से जुड़े मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. विराट ने कहानी का अपना पक्ष बताया है, इसपर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपनी बात रखने की जरूरत है. अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.’
वहीं कोहली के साथ अपने रिश्ते पर रवि शास्त्री ने कहा,
'मुझे विराट कोहली में अपना अक्स नज़र आता है. वही जीत की भूख, वही आत्मविश्वास और टीम के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा. विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता शानदार था. एक तरह के दो इंसान अपना काम बखूबी कर रहे थे.'
शास्त्री ने रोहित को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने का भी समर्थन किया. रवि शास्त्री ने कहा,
'जब विराट कोहली ने T20 की कप्तानी छोड़ी. तो रोहित के लिए रास्ते खुल गए. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में दो कप्तान नहीं हो सकते. इसलिए रोहित को ही कप्तान होना चाहिए था.'
बता दें कि BCCI और कोहली के बीच का विवाद अब ठंडा पड़ता दिख रहा है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां टीम तीन मैचों की टेस्ट और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसी संडे, 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है.