The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रवि बिश्नोई ने अपनी सफलता का क्रेडिट किसे दे दिया?

टीम इंडिया में चुने गए हैं रवि बिश्नोई.

post-main-image
तस्वीर में केएल राहुल, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन और प्रभसिमरन सिंह ( फोटो क्रेडिट : PTI)
रवि बिश्नोई ने अपनी सफलता का क्रेडिट पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले को दिया है. बिश्नोई ने कहा है कि कुंबले ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाने में खूब मदद की है. और बिश्नोई ने उनसे बहुत कुछ सीखा है. बता दें कि बिश्नोई को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. बिश्नोई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए चुना गया है. अहमदाबाद में 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके बाद 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच तीन मैच की T20I सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद बिश्नोई काफी खुश दिखे. स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत करते हुए बिश्नोई ने कहा,
'मैंने अनिल कुंबले सर से बहुत कुछ सीखा है. उनकी गाइड ने मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाने में मदद की है. उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया है कि कैसे प्रेशर सिचुएशन में उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. और अपने खेल पर भरोसा रखना चाहिए. अनिल सर ने मुझे अपनी स्ट्रेंथ पर खेलने को कहा. उनकी ये भी सलाह थी कि मुझे अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए. उन्होंने मुढे कोई नया प्रयोग करने को नहीं कहा. अनिल सर ने मुझे फ्री होकर खेलने का आत्मविश्वास दिया.'
बिश्नोई ने आगे कहा,
'मैं बस मौके का इंतज़ार कर रहा था. मैं बड़े स्तर के लिए खुद को तैयार कर रहा था. ताकि जब मौका मिले तो मैं अपना शत-प्रतिशत योगदान दूं. मेरा लक्ष्य हमेशा से शानदार प्रदर्शन करने का रहा है.'
बता दें कि रवि बिश्नोई को लखनऊ फ्रैंचाइज ने चार करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया है. बिश्नोई के अलावा लखनऊ ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को भी साइन किया है. केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल की कप्तानी और लखनऊ फ्रैंचाइज को लेकर बिश्नोई ने कहा,
'राहुल भैया टीम की कप्तानी करेंगे, इसलिए मुझे एडजस्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. राहुल भैया की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हूं जिन्हें फ्रैंचाइज ने मेगा ऑक्शन से पहले साइन किया है. मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट देना चाहता हूं.'
बताते चलें कि रवि बिश्नोई भारत के उभरते हुए सितारे हैं. बिश्नोई सबसे पहले 2020 U-19 विश्वकप में चर्चा में आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे. इसके बाद पंजाब किंग्स ने रवि बिश्नोई को खरीदा. पंजाब के लिए दो सीजन खेलते हुए रवि ने 23 मुकाबलों में 6.95 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट झटके.