The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ताइ ज़ु यिंग ने सिंधु के साथ वही कर दिया जिसका डर था!

फिर से हारीं सिंधु.

post-main-image
क्वार्टर-फाइनल में भिड़ेंगी पीवी सिंधु और ताई ज़ु यिंग ( फोटो क्रेडिट : PTI)
पीवी सिंधु हार गईं. BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के क्वॉर्टरफाइनल में उन्हें चाइनीज ताइपे की ताइ ज़ु यिंग (Tai Tzu Ying) ने मात दी. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ ज़ु यिंग ने भारत की पीवी सिंधु को 21-17, 21-13 से हरा दिया. और इस हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु का लगातार दूसरी बार टाइटल जीतने का सपना भी टूट गया. इतना ही नहीं, ताइ ज़ु यिंग ने पीवी सिंधु से पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया है. बता दें कि सिंधु ने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में ताइ ज़ु यिंग को 12-21, 23-21, 21-19 से हराया था. बता दें कि ये ताइ ज़ु यिंग की पीवी सिंधु के खिलाफ 15वीं जीत है. # पहले सेट का हाल टोक्यो ओलंपिक्स के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट खेल रही ताइ ज़ु यिंग शुरुआती मिनटों में रिदम में नहीं दिखीं. हालांकि, जल्द ही उन्होंने रफ्तार पकड़ ली. पहला पॉइंट हारने के बाद ताइ ज़ु यिंग ने शानदार वापसी की. और सिंधु के खिलाफ लगातार चार पॉइंट हासिल कर स्कोर को 5-2 कर दिया. ताइ ज़ु यिंग ने सिंधु पर वह शुरू से ही दबदबा बनाने की रणनीति रखी. और वह इसमें कामयाब भी हुईं. ताइ ज़ु यिंग ने पहले सेट के मिड ब्रेक तक पांच पॉइंट की बढ़त लेते हुए स्कोर 11-6 कर दिया. इंटरवल के बाद सिंधु ने कुछ बढ़िया शॉट्स भी लगाए. लेकिन चार-पांच पॉइंट के फासले को कम नहीं कर सकी. ताइ ज़ु यिंग ने पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया. # एकतरफा रहा दूसरा सेट पहला सेट जीतने के बाद ताइ ज़ु यिंग का आत्मविश्वास चरम पर था. लेकिन भारतीय शटलर ने बढ़िया वापसी की. एक वक्त स्कोर 7-7 से बराबर हो गया था. लगा था कि सिंधु इस सेट को जीत लेंगी. और मैच का परिणाम तीसरे और आखिरी सेट में जाएगा. लेकिन ताइपे की इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक तीन प्वाइंट हासिल करते हुए स्कोर को 10-7 कर दिया. सिंधु पर दबाव बढ़ा. मिड ब्रेक से पहले ताइ ज़ु यिंग ने 11-8 की बढ़त बना रखी थी. ब्रेक के तुरंत बाद सिंधु ने क्रॉस कोर्ट शॉट खेलकर पहले एक पॉइंट हासिल किया. और 12-11 की बढ़त बना ली. लेकिन इतना काफी नहीं था. सिंधु काफी थकी लग रही थी. और उन्होंने इस वजह से कई गलतियां भी की. ताइ ज़ु यिंग ने इसका खूब फायदा उठाया. यिंग ने कुछ क्रॉस शॉट लगाकर जल्दी छह पॉइंट हासिल कर लिए. और स्कोर को 19-12 कर दिया. इसके बाद सिंधु ने एक पॉइंट हासिल किया. लेकिन यिंग ने दो बैक टू बैक पॉइंट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.