The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किसने सोचा था वर्ल्ड कप टीम आते ही कोई प्लेयर ऐसा ट्वीट कर देगी!

इंडियन विमिन क्रिकेटर ने लगाया आरोप.

post-main-image
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी पूनम राउत (पीटीआई)
बीती रात से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. ये ट्वीट है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर मेंबर पूनम राउत का. इस ट्वीट में पूनम ने 2022 में होने वाले विमिंस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन ना होने पर निराशा जताई है. पूनम ने अपने पिछले साल के बेहतरीन प्रदर्शन का जिक्र करते हुए लिखा कि निरंतर परफॉरमेंस देने के बावजूद भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इससे पहले, गुरुवार 6 जनवरी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2022 में होने वाले ICC Women's World Cup के लिए 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम का ऐलान किया था. इसमें जेमिमा रॉड्रिग्स, शिखा पांडेय और पूनम राउत जैसे कुछ बड़े नाम मिसिंग थे. जिससे निराश होकर पूनम ने ट्वीट किया,
'भारत के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक, और टीम के लिए लगातार परफॉर्म करने वालों में शामिल होने के बावजूद वर्ल्ड कप के लिए ना चुने जाने पर मैं बहुत निराश हूं. 2021 में खेले छह वनडे मैच में मैंने 73.75 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 295 रन बनाए हैं. जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. परफॉरमेंस देने के बावजूद टीम से ड्रॉप किया जाना बेहद निराशाजनक है. यह कहने के बाद मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहूंगी जो इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.'
बता दें कि पिछले साल पूनम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थीं. जिस दौरान उन्होंने ये सब रन बनाए थे. 2017 में हुए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी पूनम टीम का हिस्सा थीं. जहां भारतीय टीम को फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कुल मिलाकर पूनम अब तक तीन वनडे वर्ल्ड कप और चार T20 वर्ल्ड खेल चुकी हैं. पूनम भारत के लिए अब तक कुल 73 वनडे मुक़ाबले खेल चुकी हैं जिनमें उनके नाम 34.83 की औसत से 2299 रन हैं. इनमें तीन शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पूनम से ज्यादा रन सिर्फ मिताली राज, अंजुम चोपड़ा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना ने बनाए हैं. हालांकि इतना करने के बाद भी वह अक्सर टीम से ड्रॉप होती रही हैं. और इसके पीछे उनके धीमे स्ट्राइक रेट को वजह बताया जाता है.