The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PKL: दबंग दिल्ली के आगे पस्त हुई यू मुंबा

दिल्ली को मिली लगातार दूसरी जीत.

post-main-image
दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब VS यू मुम्बा (कर्टसी: PKL)
प्रो कबड्डी लीग के तीसरे दिन की शुरुआत एक धमाकेदार मैच के साथ हुई. दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब ने यू मुंबा को एक बेहद कड़े मुक़ाबले में चार पॉइंट से मात दे दी. दिल्ली ने मुंबा को 31-27 से हराते हुए इस सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. दिल्ली के लिए एक बार फिर नवीन कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सुपर 10 लगाने के साथ-साथ उन्होंने PKL में 500 पॉइंट्स का आंकड़ा भी छू लिया है. 500 पॉइंट्स कमाने के साथ ही नवीन ने प्रो कबड्डी लीग का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. महज़ 47 मुक़ाबलों में 500 पॉइंट कमा कर वे PKL में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में कुल 12 रेड डालीं और 17 पॉइंट्स कमाए. वहीं यू मुंबा की बात करें तो उनके रेडर वी अजीत कुमार ने सबसे ज्यादा सात पॉइंट कमाए. उनके अलावा शिवम अनिल ने छह और अभिषेक सिंह ने पांच पॉइंट्स लिए. मुंबा की टीम ने रेडिंग में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके डिफेंस की नाकामयाबी उन्हें भारी पड़ गई. मैच की बात करें तो पहला हाफ काफी लो स्कोरिंग रहा. दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी. मुंबा की टीम ने सात रेड पॉइंट्स कमाए जबकि दिल्ली के हिस्से सिर्फ छह रेड पॉइंट्स ही आए. वहीं टैकल पॉइंट्स की बात करें तो इसमें भी मुंबा ने बाजी मारते हुए पांच पॉइंट लिए जबकि दिल्ली तीन पॉइंट ही कमा पाई. पहले हाफ के अंत तक मुंबा 12-10 के स्कोर से लीड कर रही थी. दूसरे हाफ की शुरुआत भी मुंबा ने कुछ उसी अंदाज़ में की. सेकंड हाफ के पांचवें मिनट में मुंबा के अभिषेक सिंह ने दिल्ली के मंजीत चिल्लर और जीवा कुमार को एक ही रेड में आउट कर दिल्ली को ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही मुंबई की टीम 19-10 से आगे हो गई. लेकिन अगले पांच मिनट में खेल फिर पलट गया. नवीन कुमार ने लगातार छह पॉइंट लेते हुए मुंबा की टीम को ऑल आउट कर स्कोर 20-20 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दिल्ली ने मुड़कर नहीं देखा और ना ही मुंबा को वापसी का कोई मौका दिया. नवीन ने लगातार रेड पॉइंट्स बटोरते हुए अपना 24वां सुपर 10 लगाया और सबसे तेज़ 500 पॉइंट्स कमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.