The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PKL: बुल्स और थलाइवाज के मैच में डिफेंडर्स ने क्या कारनामा कर दिया?

रेडर्स पर भारी पड़े डिफेंडर्स!

post-main-image
बेंगलुरू बुल्स VS तमिल थलाइवाज (कर्टसी: PKL)
PKL यानी प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन धमाकेदार अंदाज में चल रहा है. सीजन के तीसरे दिन के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने तमिल थलाइवाज को आठ पॉइंट्स से हरा दिया है. एक कड़े मुक़ाबले में बुल्स ने थलाइवाज को 30-38 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बुल्स के स्टार रेडर पवन सहरावत ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और मैच में सबसे ज्यादा नौ पॉइंट बटोरे. पवन के अलावा बुल्स के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने सात पॉइंट्स हासिल किए. रेडर्स के अलावा टीम के डिफेंडर्स ने भी जबरदस्त परफॉर्म किया. सौरभ नंदल ने पांच टैकल पॉइंट्स कमाते हुए अपना हाई फाइव पूरा किया. नंदल के अलावा टीम के डिफेंडर्स अमन और मयूर कदम ने तीन-तीन पॉइंट्स लिए. टीम के डिफेंडर भरत ने ऑल राउंड परफॉरमेंस देते हुए तीन रेडिंग पॉइंट्स और दो टैकल पॉइटंस हासिल किए. वहीं थलाइवाज की बात करें तो उनके रेडर भवानी राजपूत ने सबको चौंकाते हुए टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में तीन बोनस पॉइंट्स के साथ कुल आठ पॉइंट बटोरे. भवानी के अलावा रेडर मंजीत और के प्रपंजन भी तीन-तीन पॉइंट्स लिए. थलाइवाज के डिफेंस की बात करें तो सागर ने टीम के लिए चार टैकल और एक बोनस पॉइंट की सहायता से अपना हाई फाइव पूरा किया. इसके अलावा कप्तान सुरजीत सिंह ने तीन और मोहित ने दो पॉइंट्स डिफेंस में हासिल किए. मैच की बात करें तो शुरुआत दोनों ही टीम्स की तरफ से काफी धीमी रही. दोनों तरफ के डिफेंडर्स एकदम चौकन्ने नजर आ रहे थे जबकि रेडर्स को एक-एक पॉइंट कमाना भारी पड़ रहा था. पहले हाफ का टर्निंग पॉइंट लेकर आए बुल्स के डिफेंडर भरत. भरत ने रेडिंग की कमान संभाली और मैच के 18वें मिनट में थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया. हाफ टाइम की सीटी बजने तक बुल्स की टीम 19-13 से लीड कर रही थी. दूसरे हाफ की शुरुआत में थलाइवाज की टीम ने मोमेंटम अपनी तरफ शिफ्ट किया और पॉइंट्स लेने शुरू कर दिए. डिफेंडर्स सुरजीत और साहिल सिंह ने बुल्स के रेडर्स पर लगाम लगानी शुरू की. रेडर मंजीत भी अपने रंग में आए और दूसरे हाफ के चौथे मिनट में थलाइवाज ने बुल्स को ऑल आउट कर लीड हासिल कर ली. मैच में पांच मिनट बाकी थे कि बुल्स के मजबूत डिफेंस और रंजीत की जोड़ी ने थलाइवाज को एक बार फिर ऑल आउट किया. और मैच में पांच पॉइंट की लीड ले ली. इसके बाद थलाइवाज के भवानी राजपूत ने लगातार पॉइंट्स लेते हुए अपनी टीम की वापसी कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए.