The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

प्रो कबड्डी लीग: मैच के आखिरी पांच मिनटों में ऐसा क्या हुआ कि पूरी बाजी ही पलट गई?

प्रो कबड्डी लीग के पहले दिन हुए इस मैच में ना कोई जीता, ना ही कोई हारा!

post-main-image
PKL 2021 के दूसरे मुकाबले में भिड़ती हुईं तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज की टीम (पीटीआई)
प्रो कबड्डी लीग 2021 का आगाज़ एक बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ है. सीजन के पहले ही दिन दर्शकों को एक टाई मुक़ाबला देखने को मिल गया है. बुधवार 22 दिसंबर को तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ इस सीजन का दूसरा मुक़ाबला 40-40 के स्कोर पर समाप्त हुआ. थलाइवाज के लिए स्टार परफ़ॉर्मर रहे उनके रेडर मंजीत, वहीं टाइटन्स के लिए उनके कप्तान सिद्धार्थ देसाई ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच में सुपर 10 लगाए, लेकिन इनमे से कोई भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया. इन दोनों के अलावा इस मैच में थलाइवाज की कप्तानी कर रहे के प्रपंजन ने छह अंक बटोरे. वहीं टाइटन्स के लिए सिद्धार्थ के अलावा उनके दूसरे रेडर रजनीश ने छह और डिफेंडर संदीप खंडोला ने पांच अंक हासिल किए. शेरेटन ग्रैंड होटल के बायो सिक्योर बबल में खेला गया यह मैच रोमांच से भरपूर रहा. मैच की शुरुआत और अंत, दोनों ही टाइटन्स के नाम रहे. शुरुआत इतनी जबरदस्त तरीके से हुई कि लगा टाइटन्स इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे. लेकिन फिर थलाइवाज ने एक तगड़ी वापसी की और मैच को लगभग जीत ही लिया था कि टाइटन्स ने आखिरी कुछ मिनटों में गेम को फिरसे पलट दिया. और मैच का परिणाम आखिरी रेड पर ही संभव हो सका. मैच की शुरुआत टाइटन्स के लिए काफी शानदार रही. रेडर्स सिद्धार्थ और रजनीश के लगातार पॉइंट्स और संदीप खंडोला की डिफेंस के चलते टाइटन्स ने मैच के आठवें ही मिनट में थलाइवाज को ऑल आउट कर, आठ पॉइंट्स की लीड ले ली. थलाइवाज ने मैच में वापसी की और 18वें मिनट में टाइटन्स को ऑल आउट कर मैच को 20-20 पर ले आए. हाफ टाइम 23-21 के स्कोर पर खत्म हुआ, तब टाइटन्स दो पॉइंट्स से आगे थी. सेकंड हाफ में थलाइवाज ने थोड़ा और जोर लगाया और मैच खत्म होने के 10 मिनट पहले टाइटन्स को एक बार फिर ऑल आउट करते हुए मैच में पांच पॉइंट्स से आगे हो गए. थलाइवाज जीत की और अग्रसर ही थे कि मंजीत ने सुपर रेड लगाते हुए पूरा मैच ही पलट दिया. जीतते दिख रहे थलाइवाज ऑल आउट हो गए और टाइटंस 39-38 से लीड करने लगे. मैच के अंतिम मिनट में थलाइवाज ने फिर दो पॉइंट निकाले और मैच में 40-39 से आगे हो गए. और मैच का नतीजा आखिरी रेड पर आकर अटक गया. आखिरी रेड डालने आए मंजीत. पूरे मैच में बढ़िया खेल दिखा चुके मंजीत आखिरी रेड पर दबोच लिए गए और मैच 40-40 के स्कोर पर समाप्त हो गया.