The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

वेस्ट इंडीज के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का क्या होगा?

तीन T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज है.

post-main-image
वेस्ट इंडीज़ के तीन खिलाड़ियों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है (फोटो –एपी)
पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्ट इंडीज़ टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा स्टाफ का एक मेंबर भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है. तीन खिलाड़ी जो पॉजिटिव पाए गए हैं वो हैं शेल्डन कॉटरेल, रॉस्टन चेज़ और काइल मेयर्स. पाकिस्तान पहुंचने के बाद विंडीज टीम का RT-PCR टेस्ट हुआ. रिपोर्ट आने के बाद तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए. इन खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. ट्वीट किया,
‘शेल्डन कॉटरेल, रॉस्टन चेज़ और काइल मेयर्स कोरोना पॉजिटिव आने के कारण पाकिस्तान में खेले जाने वाली T20 सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं’
यानी ये तीनों खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ के CEO जॉनी ग्रेव ने बताया,
‘हमारे सभी खिला़ड़ी अपने होटल में थे और ऐसे में सीरीज पर कोई खतरा नहीं है. हमारे पाकिस्तान पहुचंने पर टेस्टिंग प्रोटोकॉल के बाद पता चला कि संक्रमण के 4 मामले पाए गए हैं. इसकी जानकारी जब मिली, उस वक्त खिलाड़ी और स्टाफ होटल में आइसोलेशन में थे. 
तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्या सीरीज की डेट आगे बढ़ेगी? जॉनी ग्रेव ने कहा,
हमारी तैयारी की योजनाओं को लगे झटके के बावजूद हमें यकीन है कि दौरा जारी रहेगा. पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ियों की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.कराची पहुंचने के बाद किए गए दो टेस्ट में भी अन्य सभी निगेटिव पाए गए हैं.
कोरोना और खिलाड़ियों पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘एक क्रिकेट दौरे से कोरोना संक्रमण के खतरे को पूरी तरह से दूर करना असंभव है. ये तथ्य जानते हुए कि हमारे खिलाड़ी CPL (कैरेबियन प्रीमियर लीग) के पहले से बॉयो बबल में रह रहे हैं. इस तरह से हमारे तीन खिलाड़ियों का स्कॉवड से जाना हमारी तैयारियों पर असर डालेगा. लेकिन बाकी टीम जोश में है और सोमवार, 13 दिसंबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम ट्रेनिंग शुरू कर देगी.’
#कितने मैच की सीरीज होगी? आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज़ पाकिस्तान में तीन T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलगा. T20 सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम से होगी. दिसंबर 13, 14 और 16 को T20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे. उसके बाद 18, 20 और 22 दिसंबर को वनडे सीरीज के तीनों मैच खेले जाएंगे. ये पूरी सीरीज कराची नेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी.