The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अपने ही घर में नहीं घुस पाएंगे नोवाक जोकोविच?

जोकर के सामने अब ये क्या समस्या आ गई?

post-main-image
Novak Djokovic को Serbian Fans का खूब सपोर्ट मिल रहा है (एपी फोटो)
नोवाक जोकोविच की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. जी हां, आपकी तरह हमें भी ये बात लिखते हुए अजीब लग रहा है. क्योंकि हम दोनों ही पिछले कुछ दिनों में इस बात को कई बार लिख और पढ़ चुके हैं. लेकिन सच यही है कि जोकोविच के लिए हालात और मुश्किल होते दिख रहे हैं. स्पेन के प्राइम मिनिस्टर पेड्रो सांचेज़ ने साफ कर दिया है कि स्पेन आने के लिए जोकोविच को वहां के नियमों को मानना होगा. वैक्सीन ना लगवाने के चलते ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिए गए जोकोविच के बारे में सवाल होने पर सांचेज़ ने कहा,
'कोई भी खिलाड़ी जो हमारे देश में खेलना चाहता है उसे हर हाल में स्पेन के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा.'
सोमवार को स्पेन में मौजूद रहे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ट्स भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त सांचेज़ के साथ ही थे. उन्होंने भी जोर देकर कहा कि अलग-अलग देशों के नियमों का पालन होना ही चाहिए. ओलाफ ने कहा,
'हम सभी को उनका पालन करना होगा, इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं.'
बता दें कि जोकोविच अक्सर स्पेन आते रहते हैं. और माबेया के दक्षिणी रिजॉर्ट में उनका एक घर भी है. उन्होंने दिसंबर लास्ट और जनवरी की शुरुआत में यहां कुछ दिन बिताए थे. कुछ वीडियोज में वह यहां पर प्रैक्टिस करते भी दिखे थे. स्पेन के मौजूदा नियमों के मुताबिक वहां आने के लिए लोगों के पास या तो वैक्सीन सर्टिफिकेट हो, नेगेटिव PCR रिपोर्ट हो या फिर एक सर्टिफिकेट जिससे साबित हो कि वह कोविड से उबरे हैं. स्पेन ने पॉजिटिव आने वाले लोगों के लिए कड़े क्वॉरंटीन नियम बनाए हैं. हालांकि यहां पर वैक्सीन लगवाने की बाध्यता नहीं है. इधर ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटाए जाने के बाद जोकोविच वापस अपने देश सर्बिया पहुंच गए हैं. जहां बेलग्राद एयरपोर्ट पर फ़ैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया. फ़ैन्स ने जोकोविच के स्वागत में 'आप हमारे चैंपियन हैं नोवाक' के नारे लगाते हुए सर्बिया के झंडे लहराए. कुल नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच लगातार तीन बार से यह खिताब जीत रहे थे. लेकिन अब वह अगले तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं घुस पाएंगे.