The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किस टूर्नामेंट के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगे नोवाक जोकोविच?

जोकर फ़ैन्स के लिए खुशख़बरी.

post-main-image
नोवाक जोकोविच ( फोटो क्रेडिट : AP)
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जोकोविच दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में खेल सकते हैं. ये टूर्नामेंट 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. नोवाक जोकोविच का नाम एंट्री लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. जोकोविच ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप पांच बार जीती है. और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जोकोविच को वैक्सीन लगाने की जरूरत भी नहीं है. # Visa Controversy बता दें कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच हाल ही में काफी विवादों में रहे थे. इन्हीं विवादों के चलते वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सके. दरअसल, जोकोविच वैक्सीन लगाए बगैर ही ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंच गए थे. जोकोविच ने ये बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए स्पेशल मेडिकल छूट मिली है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही जोकोविच को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. जिसके बाद जोकोविच ने चार रातें डिटेंशन सेंटर में भी बिताई. इसके बाद जब जोकोविच स्पेशल मेडिकल छूट का सबूत नहीं दे सके, तो ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उनका वीजा कैंसल कर दिया. बाद में सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की और वह केस जीत गए. हालांकि इसके बाद ये पता चला कि जोकोविच ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री गलत बताई थी और साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी छिपाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने अपनी विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए दूसरी बार जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया. लिहाजा नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटना पड़ा. और अब वह तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. और न ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले पाएंगे. बहरहाल, जोकोविच को उम्मीद है कि वह मार्च महीने में होने वाले इंडियाना वेल्स और मयामी ओपन में हिस्सा ले सकेंगे. लेकिन यहां भी उनके वैक्सीनेशन स्टेटस पर बात फंसेगी. अमेरिका के नियमों के मुताबिक, अमेरिका आने वाले हर यात्री को वैक्सीनेट होना चाहिए. ऐसे में जोकोविच की इंडियाना वेल्स और मयामी ओपन में भागीदारी पर संशय है. क्योंकि उन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. इसके बाद अप्रैल में मोंटे कार्लो भी खेला जाना है. ये सीजन का पहला क्ले कोर्ट टूर्नामेंट होगा. और फिर मई में फ्रेंच ओपन भी है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच को हर हाल में वैक्सीन लगवानी होगी.