The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पीएम मोदी से मिलने गईं निकहत जरीन और हिमा दास ने प्रधानमंत्री को क्या गिफ्ट दे दिया?

लक्ष्य सेन और मीराबाई ने भी पीएम से मुलाकात की.

post-main-image
पीएम मोदी को उपहार देती निकहत जरीन और हिमा दास (Courtesy: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से लौटने के बाद भारतीय एथलीट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. बर्मिंघम गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने इंडियन एथलीट्स को सम्मानित किया. इस मौके पर सिर्फ पीएम से ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नहीं मिला. बल्कि एथलीट्स ने भी पीएम को ढेर सारे उपहार दिए. गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं स्टार बॉक्सर निकहत ज़रीन ने पीएम को बॉक्सिंग ग्लव्स दिए. वहीं असम की हिमा दास ने असमी गमछा भेंट किया. 

शनिवार 13 अगस्त को पीएम मोदी ने अपने निवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम गए सारे प्लेयर्स से मुलाकात की. इंडियन एथलीट्स ने बर्मिंघम में कमाल का प्रदर्शन किया. इस मुलाकात के बाद निकहत ने ट्वीट किया -

'प्रधानमंत्री मोदी को सभी बॉक्सर्स द्वारा साइन किए गए ग्लव्स देकर अच्छा महसूस कर रही हूं. इस अद्भुत अवसर के लिए धन्यवाद.

जिन एथलीट्स ने हमारे देश का नाम ऊंचा किया है उनके साथ ये दिन कमाल का रहा.'

एथलीट हिमा दास ने भी इस मुलाकात के बाद लिखा -

‘प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद मिला. पूरे असम की कृतज्ञता के साथ लिपटा हमारा पारंपरिक गमछा उन्हें प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिला.’

चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भी पीएम से मुलाकात की. मीराबाई, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर जीतने के बाद बर्मिंघम में गोल्ड जीता. उन्होंने ट्वीट कर लिखा -

‘पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत करने का सम्मान प्राप्त हुआ. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. जय हिंद.’

बैडमिंटन स्टार्स चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने भी पीएम से मुलाकात की. चिराग ने मेंस डबल्स और लक्ष्य ने मेंस सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. इस मुलाकात के बाद चिराग ने लिखा -

‘वक्त निकालकर हमें घर बुलाने के लिए आपका शुक्रिया. आप से बात करना हमेशा अच्छा रहता है.’

लक्ष्य ने भी ट्विटर पर अपनी बात कही -

‘सारे एथलीट्स के लिए कमाल का दिन. हमारी मेहनत को सराहने और आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. हम देश का नाम रोशन करते रहेंगे. जय हिंद!’

इस इवेंट के बाद पीएम ने भी ट्वीट किया. पीएम ने लिखा -

CWG 2022 को हमेशा यादगार प्रदर्शन और उत्कृष्टता के लिए हमारी खोज में विविधता लाने के लिए याद किया जाएगा.

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 61 मेडल्स अपने नाम किए हैं. जिनमे 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय एथलीट्स से आने वाले ओलंपिक्स में और भी बड़े मेडल्स की उम्मीद बंध गई है.

कॉमनवेल्थ खेलों में पीवी सिंधु ने गोल्ड किया अपने नाम, लिया 2014 का बदला