The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में नमन ओझा ने 69 गेंदों पर कूट दिए 140 रन!

फिर भी इंडिया महाराजा को मिली हार.

post-main-image
नमन ओझा ने 140 रन की पारी खेली ( फोटो क्रेडिट : twitter)
नमन ओझा. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज. नमन ओझा का इंटरनेशनल करियर बहुत अच्छा नहीं रहा. यूं तो उन्हें मौके भी कम मिले और जो मिले उनमें नमन अपनी छाप नहीं छोड़ सके. लेकिन रिटायरमेंट के बाद नमन ओझा अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों ओमान में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है. और नमन ओझा ने इंडिया महाराजा के लिए खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया. नमन ओझा ने महज 69 गेंदों में 140 रन की पारी खेली. जिसमें 15 चौके और नौ छक्के शामिल है. नमन ओझा ने सिर्फ 57 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया. बता दें कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट में ये किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक है. इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंडिया महाराजा की तरफ से नमन ओझा और वसीम जाफर ओपनिंग करने के लिए उतरे. लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही. महज 15 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए. वसीम जाफर और बद्रीनाथ खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद नमन ओझा और कप्तान मोहम्मद कैफ ने पारी को संभाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 187 रन की साझेदारी की. इस दौरान नमन ओझा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. लेकिन पचासे से शतक तक पहुंचने में नमन ने सिर्फ 22 गेंदों का सहारा लिया. महज 57 गेंदों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा किया. शतक जड़ने के बाद भी नमन ओझा ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा. और 69 गेंदों में 140 रन की पारी खेलकर मोर्ने मोर्कल की गेंद पर आउट हुए. दूसरी ओर कप्तान मोहम्मद कैफ ने 47 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए. जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल है. इंडिया महाराजा ने निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 209 रन बनाए. जवाब में वर्ल्ड जायंट्स ने तीन गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से केविन पीटरसन ने 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे. लेकिन महफ़िल लूटी गेंदबाज इमरान ताहिर ने. साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर ने महज 19 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. अपनी पारी में इमरान ताहिर ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. जिसमें उन्होंने मनप्रीत गोनी के एक ही ओवर में तीन छक्कों की मदद से 23 रन ठोके. 140 रन की पारी खेलने वाले नमन ओझा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. बता दें कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा ने दो मुकाबले खेले हैं. एक में जीत और एक में हार मिली है. अब टीम का अगला मुकाबला 24 जनवरी को एशिया लायंस से है.