The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शार्दुल ठाकुर को किसने सिखाया बल्ला पकड़ने का तरीका?

माही से बेहतर टिप्स कौन देगा?

post-main-image
भारतीय ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (पीटीआई)
शार्दुल ठाकुर. भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी. जिन्होंने हाल में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुद को एक ऑल राउंडर के रूप में भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है. और शार्दुल की मानें तो इसका क्रेडिट जाता है पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को. शार्दुल का कहना है कि उनकी बल्लेबाज़ी में आए इस सुधार के पीछे असली कारण धोनी हैं. जिनकी दी एक सलाह के कारण ही शार्दुल इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी कर पाए. शार्दुल का कहना है कि उनके बल्लेबाज़ी में सुधार तुक्के से या चमत्कार से नहीं आया है. बल्कि यह उनकी मेहनत और धोनी की गाइडेंस का नतीजा है. शार्दुल IPL में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इसी दौरान उन्हें धोनी से बल्लेबाज़ी पर एक सलाह मिली जिसे उन्होंने अपनी बैटिंग का मंत्र बना लिया. शार्दुल ने इस बारे में बताते हुए कहा,
'एक दिन की बात है. मैं माही भाई के कमरे में था और उनके बैट को पकड़कर देख रहा था. तब मुझे माही भाई ने बताया कि मैं बैट को बहुत ऊपर से पकड़ता हूं. मुझे बैट को थोड़ा नीचे से पकड़ना चाहिए जिससे मुझे अपने शॉट में बेहतर नियंत्रण मिल सके. अब मैं बैट वहीं से पकड़ता हूं जिससे काफी फायदा हो रहा है.'
शार्दुल, T20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी के भारतीय टीम का मेंटोर बनने से भी बेहद खुश हैं. उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में धोनी के साथ होने से टीम को काफी फायदा होगा. शार्दुल ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहा,
'मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं. मुझे उनके साथ खेलते-खेलते अब तीन साल हो चुके हैं और मुझे पता है कि उनका अनुभव बड़ा काम आता है. उनके आने से टीम में नए सुझाव आएंगे. मुझे लगता है कि उनके आने से विराट और रवि भाई को भी मदद मिलेगी. माही भाई के आने से टीम में चीजों को देखने का एक नया नजरिया आएगा. खासकर जब हम मैच में कहीं फंस रहे होंगे.'
बता दें कि पिछले एक साल में शार्दुल के खेल में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है. खासकर बल्लेबाज़ी में. शार्दुल टेस्ट मैचों की अपनी पिछली पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर शार्दुल ने 67 रन की बेहद अहम पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे टेस्ट में शार्दुल ने मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी. शार्दुल साल 2018 से चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं और धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं. धोनी के भारतीय दल के साथ जुड़ने के बाद शार्दुल को एक बार फिर धोनी के नेतृत्व में रहकर चीजें सीखने का मौका मिलेगा. बता दें कि T20I वर्ल्ड के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उसमें शार्दुल ठाकुर रिजर्व प्लेयर हैं.