The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दूसरी पारी में पचासा लगाते ही मयंक ने कौन सा रिकॉर्ड बना दिया?

मुंबई टेस्ट में छा गए मयंक अग्रवाल..

post-main-image
मयंक अग्रवाल ( फोटो क्रेडिट : PTI)
मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. पहली पारी में शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में 62 रन बनाकर आउट हुए. अगर दूसरी पारी में भी मयंक अग्रवाल शतक लगा देते तो वह दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन जाते. हालांकि, मयंक अग्रवाल ने 62 रन बनाकर सुनील गावस्कर, चेतन चौहान और श्रीकांत जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में खुद को शुमार कर लिया. दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने वाले मयंक चौथे भारतीय ओपनर बन गए हैं. मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए थे. जबकि दूसरी पारी में मयंक ने 108 गेंद का सामना करते हुए बेहतरीन 62 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मयंक ने नौ चौके और एक छक्का लगाया. मयंक को एजाज़ पटेल ने मैच में दूसरी बार आउट किया. बता दें कि भारत के इस ओपनर बल्लेबाज को केएल राहुल की जगह खेलने का मौका मिला था. और इस मौके को उन्होंने यूं ही हाथ से जाने नहीं दिया. मयंक प्लेइंग इलेवन से बाहर भी चल रहे थे. लेकिन कानपुर टेस्ट में फेल होने के बाद मयंक ने मुंबई में रही कसर पूरी कर दी. मैच की दो पारियों में सबसे ज्यादा 212 रन बनाए बनाए. अपनी शतकीय पारी के दौरान मयंक ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. #सर डॉन ब्रैडमेन के बाद मयंक का घर में सबसे बेस्ट एवरेज है. मयंक का घरेलू टेस्ट एवरेज 91 का है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन का घरेलू टेस्ट एवरेज 98 का है. #इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने दो साल बाद टेस्ट में शतक लगाया. उनके नाम टेस्ट में कुल चार शतक दर्ज है. और सभी शतक उन्होंने भारत में ही लगाए हैं. मयंक के नाम चार शतक में दो डबल सेंचुरी भी है. #मयंक अग्रवाल ने विदेशी सरजमीं पर चार अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन घर में मयंक का ये पहला पचासा था. बताते चलें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके बाद न्यूज़ीलैंड टीम सिर्फ 62 रन पर ही सिमट गई. भारत ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 276 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी. लिहाज़ा, चौथी पारी में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 540 रन का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते किवी टीम ने 140 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.