The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण ने रच दिया इतिहास, अब खेलेंगी चैंपियंस लीग!

अब साइप्रस की टीम से खेलेंगी मनीषा.

post-main-image
मनीषा कल्याण (GokulamKeralaFC)

मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan). भारत की स्टार महिला फुटबॉलर. मनीषा अब एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. मनीषा ने साइप्रस के क्लब अपोलोन लेडीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. जिसके बाद वो UEFA विमिंस चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनने के लिए तैयार हैं.

मनीषा अभी तक गोकुलाम केरल के लिए खेल रही थी. उन्होंने अपोलोन लेडीज की टीम के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. गोकुलाम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

दो साल का करार

गोकुलाम केरल ने मनीषा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. टीम ने ट्वीट कर बताया कि मनीषा ने साइप्रस के इस क्लब के साथ दो साल का करार किया है. इस क्लब ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर लिखा,

‘धन्यवाद मनीषा! एक मालाबारियन के रूप में तीन बेहतरीन साल और दो IWL खिताब जीतने के बाद, मनीषा ने साइप्रस चैंपियन क्लब अपोलोन लेडीज के साथ दो साल का करार किया है. इस सीज़न वह UEFA विमिंस चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनने को पूरी तरह तैयार हैं.’

बता दें कि अपोलोन लेडीज 18 अगस्त को टूर्नामेंट के क्वॉलिफाइंग स्टेज के पहले राउंड में लातविया की टीम रीगा FC के खिलाफ खेलेगी. अगर वे इस मैच को जीत जाते हैं, तो दूसरे राउंड में उनका सामना स्विट्जरलैंड की FC ज्यूरिख और फरो आइलैंड की क्लासविक किन्नूर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

शानदार रहा है करियर

मनीषा ने जनवरी 2019 में हांगकांग के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इससे पहले उन्हें साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स फुटबॉल कप में भाग लेने वाली भारतीय अंडर -17 टीम में शामिल किया गया था. मनीषा ने साल 2019-20 सीज़न में गोकुलाम केरल को IWL का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें टूर्नामेंट की इमर्जिंग प्लेयर प्लेयर के तौर पर चुना गया था. नवंबर 2021 में मनीषा कल्याण ने ब्राजील के खिलाफ गोल कर इतिहास रच दिया था. वो ब्राजील के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी. हालांकि इस मुकाबले में भारत को 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था.

ग्रेस ने भी विदेशी टीम से किया करार

इससे पहले डंगमेई ग्रेस ने उज्बेकिस्तान की FC नसाफ क़ार्शी के साथ छह महीने का करार किया था. वह गोलकीपर अदिति चौहान और फॉरवर्ड बाला देवी के बाद दक्षिण एशिया के बाहर प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.