The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सीरीज हारकर किन प्लेयर्स की तारीफ कर गए केएल राहुल?

राहुल को मिले बहुत से पॉजिटिव्स.

post-main-image
South Africa से मिली हार में भी KL Rahul ने गिनाए पॉजिटिव्स (एपी फोटो)
इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज भी गंवा दी. टीम को बोलैंड पार्क में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सात विकेट से हार मिली. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 287 रन बनाए थे. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 जबकि कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर्स क्विंटन डि कॉक और जानेमन मलान ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 22 ओवर में 132 रन जोड़ डाले. मलान ने 91 जबकि डि कॉक ने 78 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 48.1 ओवर्स में तीन विकेट खोकर ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की तारीफ की. उन्होंने कहा,
'वे अपने घर में कमाल की क्रिकेट खेल रहे हैं और हम लगातार पिच पर गलतियां कर रहे हैं. यह हमारे लिए अच्छी सीख है. जाहिर है कि लगातार दो मैच हारने वाली टीम में होना बहुत अच्छी बात नहीं है. हम उन चीजों में बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं जिनमें हमने पहले अच्छा नहीं किया. मैंने पहले भी पार्टनरशिप की बात की थी.'
राहुल ने लगातार फेल हो रहे टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर भी बात की. उन्होंने कहा,
'बड़े टूर्नामेंट्स में मिडल ऑर्डर महत्वपूर्ण होता है. हम विकेट्स निकालना चाहते हैं. प्रेशर बनाना चाहते हैं. हां, यह विकेट्स हमारे घरेलू विकेट्स जैसे हैं. मुझे नहीं लगता कि ये ऐसी पिच थी जिस पर वे 280 को आसानी से चेज कर लेते, लेकिन उन्हें क्रेडिट देना होगा. उन लोगों ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने हमें साझेदारी और शुरुआत में दबाव बनाने का महत्व बताया.'
राहुल ने इस मैच के बाद पॉजिटिव्स पर भी बात की. उन्होंने कहा,
'जिस तरह से विराट और शिखर ने पहले मैच में बैटिंग की. जिस तरह आज ऋषभ ने बैटिंग की. दो विकेट गिरने के बाद बैटिंग पर आना आसान नहीं होता. वह टीम का एक काफी महत्वपूर्ण सदस्य है. शार्दुल अंत में गेंद को अच्छे से हिट कर रहा है और वह हमें दिखा रहा है कि वो बैटिंग कर सकता है. जसप्रीत जाहिर तौर पर कमाल का है. लगातार टीम का सबसे बेहतरीन बोलर बना हुआ है. मैं सोचता हूं कि एनर्जी बेहतरीन रही थी, जाहिर है कि यहां काफी गर्मी है. ऐसा नहीं है कि मैं बहाना बना रहा हूं लेकिन हमने लंबे वक्त से 50 ओवर्स का गेम नहीं खेला था. यह शरीर के लिए मुश्किल है, बबल्स में रहना. चैलेंजिंग है, लेकिन मैं ये नहीं कह रहा कि हमें चैलेंज पसंद नहीं है. अगले गेम की तैयारी है और उसे जीतने की कोशिश करेंगे. शायद कुछ बदलाव होंगे या शायद नहीं. मैं कुछ कह नहीं सकता.'
बता दें कि सीरीज का तीसरा वनडे 23 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद भारत को अपने घर में वेस्ट इंडीज़ से खेलना है. यह सीरीज फरवरी में खेली जाएगी.