The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सुनील गावस्कर ने बताया पहले वनडे में केएल राहुल से कौन सी गलती हुई!

गावस्कर नहीं चाहते अभी राहुल को मिले ये बड़ी ज़िम्मेदारी.

post-main-image
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (पीटीआई) और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (एपी)
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी को लेकर काफी बातें चल रही हैं. सवाल उठ रहे हैं कि ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर से गेंदबाज़ी क्यों नहीं करवाई गई. इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा है कि इसमें कप्तान राहुल की गलती है. हालांकि उनका ये भी कहना है कि राहुल को कप्तानी का तजुर्बा अभी कम है. इसलिए उन्हें जज करने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए. पहले वनडे के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि वेंकटेश से मैच में एक भी ओवर ना करवाया जाना बहुत बड़ी भूल थी. गावस्कर का मानना है कि जब अफ्रीका की तरफ से एक बड़ी साझेदारी बन रही थी, उस समय वेंकटेश को एक-दो ओवर ज़रूर देने चाहिए थे. गावस्कर का ये भी कहना है कि इसके पीछे एक कारण राहुल का कप्तानी में कम अनुभव भी हो सकता है. गावस्कर बोले,
'देखिए, वेंकटेश से गेंदबाज़ी क्यों नहीं करवाई गई. इसका जवाब तो सिर्फ कप्तान ही दे सकता है. वही बता सकता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था. और क्यों उन्होंने वेंकटेश से एक भी ओवर नहीं डलवाया. वेंकटेश एक नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले तीन-चार महीने में अपने लिए नाम बनाया है. उनके बारे में विदेशी टीमों को ज्यादा कुछ नहीं पता है. तो ऐसे गेंदबाज़ को बीच में एक आधा ओवर ज़रूर देना चाहिए.' 'एक नए गेंदबाज़ को देखकर कई बार सेट बल्लेबाज़ भी अपनी लय खो देते हैं. या हो सकता है कि वेंकटेश कामयाब नहीं भी होते और अपने दो ओवर में 25 रन दे देते लेकिन फिर भी उनसे एक-दो ओवर ज़रूर करवाने चाहिए थे.'
इसके बाद आगे बात करते हुए गावस्कर ने राहुल की कप्तानी का भी जिक्र किया. उनका कहना है कि राहुल अभी नए-नए कप्तान बने हैं इसलिए हो सकता है वे कुछ नए प्रयोग करने से कतरा रहे हों. उनका मानना है कि हर कप्तान अपने पहले कुछ मैच में नर्वस फील करता है. गावस्कर ने राहुल की IPL कप्तानी का भी जिक्र किया और कहा,
'राहुल के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने इससे पहले सिर्फ दो साल पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की है. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक के लिए रणजी वगेरा में भी कप्तानी नहीं की है. उनकी कप्तानी में पंजाब ने भी कुछ खास नहीं किया है. इसलिए उन्हें टेस्ट का कप्तान बनाने पर भी हमें जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए. हमे थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए और देखना चाहिए कि आने वाले कुछ मैच में वे किस तरह कप्तानी करते हैं.'
भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज की बात करें तो पहले मैच में भारतीय टीम 31 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है. सीरीज में अभी दो मुक़ाबले और खेले जाने हैं. दूसरा मुक़ाबला 21 जनवरी को पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा. जबकि सीरीज का अंतिम वनडे 23 जनवरी को केप टाउन में खेला जाना है.