The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'मुझे अच्छा लग रहा है'... इंग्लैंड की तारीफ़ करते हुए राहुल ने पाकिस्तानी टीम के मजे ले लिए!

कमाल का खेल दिखा रही है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

post-main-image
केएल राहुल को मजा आ रहा (Twitter)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हरा दिया. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस पूरी सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड ने बेखौफ अंदाज में खेल दिखाया. जिसे देख बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) काफी प्रभावित हुए हैं. साथ ही राहुल ने घरेलू सरजमीं पर सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम के मज़े भी लिए हैं.

कोच ब्रैंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 9 मुकाबलों में 8वीं जीत हासिल की है. स्टोक्स और मैक्कलम की अगुवाई में इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के अंदाज में खेल रही है. जिसे  'बैजबॉल इफेक्ट' कहा जा रहा है. हालांकि इंग्लिश टीम की इस शैली को कुछ लोग लापरवाह क्रिकेट भी बता रहे हैं. लेकिन केएल राहुल इंग्लिश टीम के क्रिकेट खेलने की इस शैली से प्रभावित हैं.

#KL Rahul ने की इंग्लैंड की तारीफ

राहुल के मुताबिक क्रिकेट बदल रहा है, इस खेल को कैसे खेलना है इसका कोई निश्चित तरीका नहीं है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

'एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. इंग्लैंड टीम की अलग मानसकिता है. उन्होंने इसके बारे में सोचा होगा और वे अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं. ऐसे में खिलाड़ी भी अपना पूरा 100% दे रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कैसा खेला या कैसे जीते. क्रिकेट बदल रहा है, इस खेल को कैसे खेलना है, इसका कोई निश्चित तरीका नहीं है.'

साथ ही राहुल ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए टेस्ट सीरीज़ के दौरान इंग्लिश टीम के निडर खेल की भी तारीफ़ की है. उन्होंने कहा,

'वास्तव में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखना काफी दिलचस्प रहा है. मैं सच में टेस्ट क्रिकेट को इस तरीके से खेले जाने का आनंद ले रहा हूं. इंग्लैंड को निडर खेलता देखकर मज़ा आ रहा है. हालांकि, हर एक टीम के खेलने का अपना तरीका होता है. सभी टीम्स अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम्स से कुछ सीख सकती हैं. आपके पास हमेशा एक ही दृष्टिकोण नहीं हो सकता. आपको परिस्थितियों के अनुसार बदलना होता है.'

दरअसल इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. पिछली बार इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान में साल 2000 में टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर लगातार 3 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

ईशान किशन ने 210 रन बनाने के बाद क्या कह दिया?