The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारत-साउथ अफ्रीका मैच में फैन्स हार्दिक पंड्या को क्यों याद करने लगे?

पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली हार..

post-main-image
पहली तस्वीर में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी और दूसरी तस्वीर में हार्दिक पंड्या ( फोटो क्रेडिट : AP)
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हरा दिया. और इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. ओपनर जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक सस्ते में निपट गए. जबकि मार्करम चार रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. लेकिन कप्तान तेम्बा बवुमा और रसी वान डर दुसें ने खूंटा गाड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी हुई. बवुमा ने 143 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाए. जिसमें आठ चौके शामिल रहे. जबकि रसी वान डर दुसें ने महज 96 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 129 रन ठोक डाले. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 296 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. 10 ओवर में 48 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए. 297 रन के जवाब में भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी. शिखर धवन ने 79 और विराट कोहली ने 51 रन की पारी खेली. जबकि निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर ने शानदार पचासा लगाया. लेकिन वो टीम की जीत के लिए नाकाफी रहा. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ट्विटर पर फैन्स काफी एक्टिव रहे. और मैच की परिस्थिति के अनुसार खूब ट्वीट भी किये. इस स्टोरी के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं उन चार हैशटैग के बारे में जो मैच के दौरान खूब ट्रेंडिंग में रहे. #KL Rahul केएल राहुल (KL Rahul) ट्रेंडिंग में पहले नंबर पर रहे. राहुल भारत के लिए पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे थे. और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को हार मिली. इससे पहले केएल राहुल ने जोहानसबर्ग टेस्ट में कप्तानी की थी. और वहां भी भारत को हार मिली थी. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा,
'केएल राहुल कुछ भी बन सकते हैं. लेकिन वह कप्तान मैटेरियल नहीं हैं. ये निजी विचार है. IPL और टेस्ट से लेकर वनडे तक राहुल कप्तानी में फ्लॉप रहे. राहुल की जगह बुमराह या अश्विन को आजमाया जा सकता था.'
#Captaincy मुकाबले के दौरान कैप्टेंसी खूब ट्रेंड में रहा. लंबे समय के बाद विराट कोहली बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे. और विराट फैन्स के लिए ये तकलीफदेह मोमेंट था. कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी है. और इस पर एक विराट फैन ने कोहली आलोचकों पर तंज कसते हुए एक आंकड़ा शेयर किया. ये आंकड़ा विराट का बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी का था. फैन ने कैप्शन में लिखा.
'लेकिन ब्रो, विराट कोहली को कप्तानी का प्रेशर था. और वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे.'
बता दें कि कोहली ने 95 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की. 72.65 के ऐवरेज से 5449 रन बनाए. और बतौर खिलाड़ी 160 मैचों में 51.63 के ऐवरेज से 6763 रन बनाए. #Pant टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ट्रेंडिंग में सुबह से ही थे. दरअसल 19 जनवरी को ही पंत की शानदार बैटिंग की वजह से गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूटा था. मुकाबला शुरू होने से पहले इंडियन फैन्स पंत को उस यादगार पारी के लिए खूब याद किया. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद फैन्स उन्हें लताड़ने भी लगे. एक यूजर ने लिखा,
'टीम इंडिया इस समय पत्थर युग में है. जहां ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट में फिट करने की कोशिश की जा रही है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत को अपनी गलती का एहसास करने का ज़रा भी टाइम नहीं मिलता है. इसके अलावा किसी भी घरेलू और IPL प्लेयर को किसी भी जगह खिलाया जा रहा है. जैसे वेंकटेश अय्यर को छठे और अश्विन को सातवें नंबर पर.'
#Hardik Pandya भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान हार्दिक पंड्या भी ट्रेंडिंग में रहे. दरअसल वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. अय्यर ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे थे. साथ ही पिछले कुछ समय से शार्दुल ठाकुर को प्रॉपर ऑलराउंडर बनाने की मांग हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों खिलाड़ी मुकाबले में फ्लॉप रहे. ठाकुर ने दस ओवर में 72 रन खर्च कर डाले. एक भी विकेट नहीं. अय्यर दो रन बनाकर आउट हुए. इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
'आप डिबेट कर सकते हैं. लेकिन शार्दुल ठाकुर की तुलना में हार्दिक पंड्या बेहतर तेज गेंदबाज हैं. हार्दिक शुद्ध ऑलराउंडर हैं. जो बैटिंग और बोलिंग कर सकते हैं. इसलिए विराट ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. जबकि बाकी ऑलराउंडर्स को टीम में जगह पक्की करने के लिए अपनी स्किल्स पर निर्भर होना पड़ता है.'
बता दें कि पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया पर अब सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है. तीन मैच की सीरीज है. और भारत को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. दूसरा वनडे 21 जनवरी को बोलैंड पार्क में ही खेला जाएगा.