The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जस्टिन लैंगर ने तुरंत प्रभाव से छोड़ा ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच का पद!

बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद लैंगर ने ये पद संभाला था.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से दिया इस्तीफा (इमेज क्रेडिट: पीटीआई)
ऑस्ट्रेलियाई मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग के बाद लिया है. इस बात की सूचना लैंगर की मैनेजमेंट फर्म डायनामिक स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप (DSEG) ने पांच फरवरी को एक ट्वीट के जरिए दी. डीएसईजी ने लिखा,
'डीएसईजी कन्फर्म करती है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियन मेंस टीम के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. ये इस्तीफा पिछली शाम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया है. ये इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू है.'
इसके बाद लैंगर के मैनेजर जेम्स हेंडर्सन ने भी अपनी बात रखी और कहा,
'एक खिलाड़ी के तौर पर जस्टिन ने 5-0 से एशेज व्हाइटवॉश के बाद टॉप पर रहकर संन्यास लिया. आज भी, बिना चेहरे वाले कुछ लोगों के विचारों के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोच के रूप में अपना कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप और एशेज जीत कर खत्म किया है. ऐसा न हो कि हम भूल जाएं कि जेएल ने 2018 में किन हालातों में ये पद संभाला था.'
बॉल टैंपरिंग मामले के बाद कोच बने थे लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच का पद 2018 के शर्मनाक बॉल टेंपरिंग केस के बाद संभाला था. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुए इस इंसिडेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और बल्लेबाज़ कैमरन बैंक्रॉफ्ट को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद डेरेन लेहमन ने टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. तीन साल से ऊपर चला लैंगर का ये कार्यकाल जून के महीने में खत्म होना था. इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए बोर्ड मेंबर्स और उनके बीच चार फरवरी को एक मीटिंग भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज में कहा कि उन्होंने लैंगर को एक शार्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था. जिसके तहत वे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक टीम के हेड कोच बने रहते. लैंगर का ये कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने स्मिथ और वार्नर की गैरमौजूदगी में टीम को बेहतरीन ढंग से संभाला, लेकिन भारत के खिलाफ घर पर मिली बैक टू बैक सीरीज डिफीट और बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घर से बाहर जाकर मिली शिकस्त ने उनकी कोचिंग पर कुछ सवाल खड़े किए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यहां तक कहना था कि टीम के कुछ खिलाड़ी उनके सख्त और डॉमिनेटिंग बिहेवियर से भी नाराज थे. हालांकि, अंत में आते-आते सब ठीक हो गया था. लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता और एशेज 4-0 से अपने नाम की.बता दें कि बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पूर्व खिलाड़ी एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को फिलहाल के लिए न्यू हेड कोच कोच घोषित कर दिया है.