The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली को हटाने से होने वाले इस नुकसान को कैसे रोकेगा BCCI?

ये ना रुका तो दिक्कत हो जाएगी.

post-main-image
Virat Kohli अब टेस्ट तो Rohit Sharma वनडे और T20 में टीम इंडिया को लीड करेंगे (एपी फाइल)
विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान नहीं रहे. BCCI ने उनसे कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी है. और इस उलटफेर के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. तमाम तरह की बातें हो रही हैं. कई कयास लग रहे हैं. इन्हीं कयासों में एक यह भी है कि क्या इस फैसले के बाद टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम बंट जाएगा? आम लोगों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ब्रैड हॉग ने एक तरफ तो ये कहा है कि कोहली को हटाना सही फैसला था. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि ड्रेसिंग रूम में शांति रहे. अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा,
'मैं सोचता हूं कि यह एक अच्छा मूव है. कोहली को इस मौके को लपककर और पूरे हालात के बारे में रीलैक्स रहकर टेस्ट टीम की कप्तानी पर फोकस करना चाहिए. अब आपके पास रोहित शर्मा हैं जिनका फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट की टीम पर होगा जबकि कोहली का टेस्ट टीम पर. इससे आपके ऊपर से काफी प्रेशर कम हो जाता है. फील्ड के बाहर की मीडिया हाइप एकाएक शांत हो जाती है और कोहली को सिर्फ टेस्ट के माहौल की चिंता करनी है. जबकि रोहित को सिर्फ व्हाइट बॉल टीम, स्पॉन्सरशिप और फील्ड के बाहर की कमिटमेंट्स की. मैं सोचता हूं कि यह विराट कोहली के लिए बेहतर होगा. यह उनकी परफॉर्मेंस बेहतर करेगा जो पिछले कुछ सालों में थोड़ी खराब हुई है, जब वह तीनो फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए अंडर प्रेशर थे. मैं सोचता हूं कि यह विराट के लिए एक छिपा हुआ आशीर्वाद है. मैं बस इस बात की उम्मीद कर रहा हूं कि जब वे अगले टूर पर जाएंगे, तब ड्रेसिंग रूम इन दो प्लेयर्स के बीच आए थोड़े से अलगाव के चलते बंटेगा नहीं. दोनों को ही इस मौके को लपकना होगा, ड्रेसिंग रूम में जाना होगा और इंडियन क्रिकेट को आगे ले जाना होगा. क्योंकि अभी भारतीय क्रिकेट के पास बैटिंग और बोलिंग में जो टैलेंट है, उसके दम पर उन्हें कम से कम पांच साल तक वर्ल्ड क्रिकेट को डॉमिनेट करना चाहिए.'
बता दें कि भारत का अगला विदेशी टूर दो हफ्तों में शुरू होगा. टीम को साउथ अफ्रीका जाना है जहां पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. दोनों टीमों को कुल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं.