The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बुमराह ने कोहली को कैसे ग्रेम स्मिथ और क्लाइव लॉयड के क़रीब पहुंचा दिया?

ये रिकॉर्ड कुछ खास है.

post-main-image
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ( फोटो क्रेडिट : AP)
विश्व क्रिकेट में गिने-चुने ही कप्तान हुए हैं. जिन्हें 'तेज गेंदबाजों' का कप्तान कहा गया. मतलब कि वो कप्तान जो अपने तेज गेंदबाजों से विकेट निकलवाने में माहिर हो. और ऐसा ही एक कप्तान मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए हुए है. इस कप्तान का नाम विराट कोहली है. कोहली टीम इंडिया के सबसे कामयाब और महान टेस्ट कप्तान है. कोहली के अंडर इंडियन पेस बोलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में अब तक चार तेज गेंदबाज 'विकेट्स का शतक' लगा चुके हैं. ये चारों गेंदबाज हैं- मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह. #Captain Virat Kohli बता दें कि कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में मोहम्मद शमी ने 46 टेस्ट मैच में 167 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बोलिंग ऐवरेज 24.73 का रहा. दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं. कोहली की कप्तानी में ईशांत ने 43 टेस्ट मैच में 25.85 की ऐवरेज से 121 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद उमेश यादव का नंबर आता है. उमेश यादव ने कोहली की कप्तानी में 105 टेस्ट विकेट झटके है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे तेज गेंदबाज हैं. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 42 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. 27 टेस्ट मैच में ये बुमराह का सातवां फाइव विकेट हॉल है. इससे पहले 27 टेस्ट के बाद सिर्फ कपिल देव और इरफान पठान के नाम ही सात फाइव विकेट हॉल दर्ज थे. बता दें कि केपटाउन टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेते ही बुमराह ने कोहली की कप्तानी में 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. मजेदार बात ये है कि 2018 में केपटाउन के मैदान पर ही कोहली की कप्तानी में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मामले में अब विराट कोहली से आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के महान कप्तान ग्रेम स्मिथ ही हैं. उनकी कप्तानी में सात तेज गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा विकेट झटके थे. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के महान कप्तान क्लाइव लॉयड का नंबर आता है. लॉयड की कप्तानी में पांच तेज गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किये थे. # Mohammed Shami Record बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए. और एक बड़ा मुकाम हासिल किया. मोहम्मद शमी सभी फॉर्मेट मिलाकर SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 200 प्लस विकेट चटकाने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में 219 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं. 212 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के महान कप्तान कपिल देव ने SENA कंट्रीज में 211 विकेट चटकाए हैं. और वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. वहीं केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट की बात करें तो भारत की पहली पारी 223 रन पर सिमट गई थी. कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 79 रन बनाए. इसके बाद मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम 210 रन पर ही सिमट गई. और भारत को 13 रन की बढ़त मिली. बुमराह ने पांच, शमी-उमेश ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट हासिल किए. बता दें ये पहला मौका है, जब लगातार तीन टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में विपक्षी टीम के सभी दस बल्लेबाजों को आउट किया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार भारत 70 रन की बढ़त बना चुका है. क्रीज पर विराट कोहली 14 रन और पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.