The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया की कप्तानी पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

बुमराह भी हैं कप्तानी की लाइन में.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह. फोटो: PTI
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि टीम इंडिया की कप्तानी और कोचिंग में हुए बदलाव से टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बुमराह के मुताबिक टीम में एक समझ और सम्मान वाला माहौल है. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर उन्हें ये ज़िम्मेदारी मिलती है तो वो इसे अच्छी तरह से निभाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले तीन महीनों में कई अहम बदलाव देखे हैं. बीते वर्ष पहले विराट कोहली ने T20 विश्वकप के बाद सबसे शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. T20 विश्वकप के बाद कोच रवि शास्त्री की विदाई हुई. उनके साथ ही कोचिंग ग्रुप भी टीम से अलग हो गया. भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ के रूप में नया हेड कोच मिला. वहीं रोहित शर्मा ने विराट की जगह T20 टीम की कप्तानी संभाली. BCCI ने इसके बाद विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया और रोहित शर्मा को यहां भी टीम की कप्तानी सौंप दी गई. हालांकि रोहित फुलटाइम वनडे कैप्टन के रूप में डेब्यू करने से अभी दूर हैं. कप्तानी मिलते ही वह हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज़ से बाहर हो गए. उनकी जगह केएल राहुल तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं इस सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है. # Captain Bumrah जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले कप्तानी और टीम में हुए इन बड़े बदलावों पर अपनी बात रखी है. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के पद से विराट कोहली के हटने के बाद बुमराह ने कहा,
'देखिए, मैं हर किसी के बारे में नहीं कह सकता. लेकिन मुझे लगता है कि इन सब चीज़ों से बहुत कुछ फ़र्क नहीं पड़ने वाला. हां, हम सभी लोग यहां पर एक-दूसरे की मदद के लिए हैं. और मुझे लगता है कि यही वो तरीका है जिस तरह से सभी खिलाड़ी रिएक्ट करेंगे. सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और वो समझते हैं कि प्रोसेस इसी तरह से काम करता है.'
बुमराह ने आगे कहा,
'मुझे नहीं लगता कि जो भी बदलाव हो रहे हैं उससे कोई भी अजीब स्थिति में है. हर कोई इस चेन को समझता है. हर कोई इतना क्रिकेट खेला है और ये समझता है कि चीज़ें इसी तरह से आगे बढ़ती हैं. इसलिए टीम में हर कोई पॉज़िटिव है और टीम में कॉन्ट्रीब्यूट करने के लिए तैयार है.'
इसी बीच बुमराह से पूछा गया कि क्या वो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं. इस पर उन्होंने कहा,
'मैं टीम में किसी भी तरह से और किसी भी पोज़िशन में कॉन्ट्रीब्यूट करने के लिए तैयार हूं. अगर मुझे ये मौका मिलता है तो निश्चित ही मैं इसके बारे में विचार करूंगा. मैं सिर्फ अपना काम करना चाहता हूं फिर चाहे वो किसी भी तरह से हो. फिर चाहे मुझे कोई पद मिले या ना मिले. इसलिए अगर मुझे ये मौका मिलता है तो मेरे लिए ये बड़े सम्मान की बात होगी और मेरे लिए इससे बड़ी कोई भी फीलिंग नहीं हो सकती.'
जसप्रीत बुमराह ने इस बातचीत में कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,
'उनके पास भरपूर एनर्जी है और वो टीम के लीडर हैं. वो क्रिकेट में बहुत से बदलाव लेकर आए. वो टीम में फिटनेस कल्चर लेकर आए, सभी लोग इस दिशा में बढ़े. सभी बतौर टीम फिट हुए. इसलिए उनका टीम के लिए योगदान असाधारण है. वो टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इस ग्रुप में बेहद खास लीडर भी.'
आपको बता दें कि विराट के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर कई नाम चर्चा में हैं. इन नामों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत के साथ जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं.