The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'इंडिया की जगह अपनी फ्रैंचाइज के लिए खेलने पर फोकस करें क्रिकेटर्स'

गौतम गंभीर ने युवा क्रिकेटर्स को दी सलाह.

post-main-image
KL Rahul और Gautam Gambhir मिलकर लखनऊ को संभालेंगे (गेटी, एपी फाइल)
गौतम गंभीर. पूर्व क्रिकेटर, मौजूदा कॉमेंटेटर और भविष्य के मेंटॉर. गौतम IPL में नई जुड़ी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन अपना IPL डेब्यू करेगी. और इस डेब्यू कर रही फ्रैंचाइज से जुड़ने वाले प्लेयर्स के लिए गंभीर के पास एक सलाह है. गंभीर ने साफ कर दिया है कि उन्हें प्लेयर्स से संपूर्ण समर्पण चाहिए होगा. यूट्यूबर बोरिया मजूमदार से बात करते हुए गंभीर ने कहा,
'जब मैं कप्तान था, मैंने हमेशा कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे प्लेयर्स इंडिया के लिए खेलने के बारे में सोचें. मैं चाहता हूं कि प्लेयर्स फ्रैंचाइज के लिए खेलने के बारे में सोचें. भारत के लिए खेलना सिर्फ प्रतिफल हो सकता है. अगर आप इंडिया के लिए खेलने की सोच रखते हैं. और आप कहना शुरू कर दें कि लखनऊ मुझे इंडिया के लिए खेलने का प्लेटफॉर्म देगा, तो आप फ्रैंचाइज से बेईमानी कर रहे हैं. लेकिन अगर आप लखनऊ के लिए खेल रहे हैं और लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अंततः आप इंडिया के लिए खेलेंगे ही.'
गंभीर ने इस बातचीत में आने वाले क्रिकेटर्स के लिए सुझाव भी दिए. गंभीर ने साफ कहा कि IPL इंडिया के लिए खेलने का प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफॉर्म है. गंभीर ने कहा,
'इसलिए इन दो महीनों में मैं नहीं चाहूंगा कि कोई भी प्लेयर सोचे या कहे कि मेरा काम या मेरा अंतिम लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना है. उनका अंतिम लक्ष्य उन दो महीनों में फ्रैंचाइज के लिए टूर्नामेंट जीतना होना चाहिए. और अगर वो अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा कर पाएंगे तो अंततः वह इंडिया के लिए खेल ही लेंगे. और IPL इंडिया के लिए खेलने का प्लेटफॉर्म नहीं है. IPL अपना टूर्नामेंट दुनिया को दिखाने का प्लेटफॉर्म है और प्लेयर्स को इसके बारे में ऐसे ही सोचना चाहिए.'
बता दें कि लखनऊ ने राहुल के साथ ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और इंडियन अनकैप्ड स्पिनर रवि बिश्नोई को भी साइन किया है.