The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL Auction 2022 से एक झटके में करोड़पति बने पांच इंडियंस की कहानी

इन्हें मिले सोच से कई गुना ज्यादा पैसे.

post-main-image
वैभव अरोड़ा, प्रशांत सोलंकी, यश दयाल. फोटो: File Photo
IPL मेगा ऑक्शन 2022 में 204 खिलाड़ियों पर IPL की 10 टीम्स ने बोली लगाई. इनमें 67 विदेशी खिलाड़ी भी रहे. इन सभी खिलाड़ियों पर मोटी बोलियां लगी और कुल 550 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस दौरान बिके 204 खिलाड़ियों में से 10 पर 10 करोड़ से ज़्यादा की बोली लगी. वहीं कई खिलाड़ियों पर करोड़ों और लाखों खर्च किए गए. ऑक्शन में उतरे 590 में से जिन 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी. उनमें कई ऐसे भी नाम रहे जिन्हें क्रिकेट फै़न्स ने पहले नहीं सुना था. IPL के चलते देखते ही देखते उनकी किस्मत बदल गई और वो करोड़पति बन गए. इस स्टोरी में हम उन्हीं पांच करोड़पतियों की बात करेंगे. Name- Prashant Solanki Team- CSK Price- 1.2 Crore साल 2000 में पैदा हुए मुंबई के इस लेग स्पिनर ने 2020-21 में डॉमेस्टिक सर्किट में डेब्यू किया. और कुछ ही मैच के अनुभव के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर 1.2 करोड़ की बोली लगा दी. प्रशांत सोलंकी को लेकर फै़न्स इस बात पर भी हैरानी जता रहे हैं कि उन्होंने अब तक सिर्फ एक T20 मैच खेला है. और इसके बाद भी चेन्नई ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई. बाकी फॉर्मेट्स की बात करें तो प्रशांत ने नौ लिस्ट ए मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम एक बार पांच और एक बार चार विकेट हैं. प्रशांत ने लिस्ट ए में 23 की एवरेज और 5.96 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं. Name- Yash Dayal Team- Gujarat Titans Price- 3.2 Crore उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म सीमर यश दयाल की किस्मत भी एकाएक पलटी है. जिस वक्त उनकी किस्मत का फैसला हो रहा था, वो टीम होटल में बेसुध होकर सो रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि IPL ऑक्शन में टीम्स उन्हें खरीदने के लिए मोटी-मोटी बोलियां लगा रही हैं. यश पर इतनी मोटी बोली लगने के पीछे की वजह उनका प्रदर्शन है. हाल में हुई विजय हज़ारे ट्रॉफी में इस गेंदबाज़ ने अपनी बॉलिंग से सबको प्रभावित किया था. उन्होंने हैदराबाद, मध्यप्रदेश और दिल्ली के खिलाफ मैच में पांच, तीन और दो विकेट निकाले थे. जिसके बाद ऑक्शन से पहले उन्हें लेकर बज़ बन गया. 3.2 करोड़ में बिके यश दयाल ने साल 2018-19 में डॉमेस्टिक डेब्यू किया था. अब तक के उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने UP के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर 83 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें 15 T20 विकेट भी हैं. Name- R Sai Kishor Team- Gujarat Titans Price- 3 Crore आर साईं किशोर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. IPL 2020 के साथ ही IPL में एंट्री मार चुके इस खिलाड़ी ने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बार IPL ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम 20 लाख के बेस प्राइस के साथ रजिस्टर किया था, लेकिन टीम्स की उनमें ऐसी दिलचस्पी रही, कि किशोर पर लाखों की जगह करोड़ों में बोली लग गई. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस इस खिलाड़ी को लेकर भिड़े रहे. आखिर में तीन करोड़ की मोटी बोली के साथ गुजरात टाइटंस ने रवि को अपने पाले में डाल लिया. रवि ने साल 2016 में विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. साथ ही 2016 में TNPL में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट झटके. अगले साल 2017 में भी TNPL में उनका जादू कायम रहा और इस बार उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए. रवि ने साल 2018 में तमिलनाडु की तरफ से T20 में डेब्यू किया. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छह मैच में 22 विकेट ले लिए. IPL में 2018 और 2019 की नीलामी के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद 2020 में उनकी किस्मत चमकी और नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी ने इस खिलाड़ी को चुन लिया. CSK ने रवि को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में साईं किशोर लाखपति से करोड़पति बन गए हैं. Name- Abhinav Sadarangani Team- Gujarat Titans Price- 2.6 Crore जूते की दुकान चलाने वाले पिता के बेटे अभिनव मनोहर सदरंगानी अब करोड़पति बन गए हैं. 20 लाख के बेस प्राइस पर ऑक्शन में आए 27 साल के इस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभिनव मनोहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 70 रन की पारी खेली. जिसके बाद कई IPL टीम्स ने उनसे संपर्क किया और उनके बारे में अलग-अलग जानकारियां बटोरना शुरू कर दिया. अभिनव ने 16 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से T20 डेब्यू किया था. जहां उन्होंने ये नाबाद 70 रन बनाए और मैच के टॉप स्कोरर रहे. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ़ उनकी 37 गेंदों में 46 रन की तेज़ पारी की भी जमकर तारीफ हुई थी. इससे पहले 2015 में वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में बीजापुर बुल्स के लिए भी खेल चुके हैं. Name- Vaibhav Arora Team- Punjab Kings Price- 2 Crore हिमाचल से आने वाले वैभव अरोड़ा पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है. हिमाचल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्विंग मास्टर वैभव अरोड़ा पिछले सीजन में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे. लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने उनपर भरोसा जताया है. हालांकि कोलकाता की टीम ने इस बार भी इस गेंदबाज़ को खरीदने की पूरी कोशिश की. लेकिन आखिर में पंजाब ने इस खिलाड़ी के लिए बाज़ी मार ली. वैभव को उनके बेस प्राइज़ की 10 गुणा कीमत पर खरीदा गया है. वैभव अरोड़ा के डॉमेस्टिक डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2019-2020 सीज़न में डेब्यू किया था. उसके बाद से वैभव अरोड़ा तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने हिमाचल के लिए 12 T20 भी खेले हैं. जहां पर उनके नाम 25.16 की औसत और 6.96 की इकॉनोमी रेट से 12 विकेट रहे.