The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रोहित की जगह संजू कप्तान, वर्ल्ड कप टीम का ये कैसा है प्लान?

Sanju Samson. वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. लेकिन भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने दो सुझाव दिए हैं. पहले तो वो चाहते हैं कि संजू को T20 वर्ल्डकप की टीम में शामिल किया जाए, और फिर...

post-main-image
संजू सैमसन IPL में लगातार अच्छा कर रहे हैं, लेकिन इंडिया...

संजू सैमसन बनेंगे भारत के अगले T20 कप्तान. ऐसी इच्छा जताई है हरभजन सिंह ने. भज्जी चाहते हैं कि संजू को अगले कप्तान के रूप में तैयार किया जाए. बता दें कि संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स वाले IPL2024 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. वो लोग इस वक्त टेबल के टॉप पर हैं.

और यही सब देखते हुए भज्जी ने X पर लिखा,

'संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए. साथ ही उन्हें रोहित के बाद कप्तानी संभालने के लिए तैयार भी किया जाना चाहिए. कोई शक़?'

तिरुअनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने भी इस पर सहमति जताई. उन्होंने लिखा,

'सालों से बोल रहा हूं कि संजू को वो मौके नहीं मिले, जो वह डिज़र्व करते हैं. अब वह IPL में लीडिंग विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन अभी भी टीम की बात होती है तो उनका ज़िक्र नहीं आता. संजू को न्याय दीजिए.'

भारत के साथ संजू को विदेशों से भी सपोर्ट मिल रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ऐरन फ़िंच ने भी कप्तानी के लिए उन्हें सराहा. स्टार स्पोर्ट्स पर वह बोले,

'मैं सोचता हूं कि वह अविश्वसनीय रूप से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि प्रेशर में राजस्थान रॉयल्स वाले कितने शांत रहते हैं. उन्होंने प्रेशर में बस एक मैच गंवाया है, जब गुजरात के खिलाफ़ अंत में वो चीजें कंट्रोल में नहीं रख पाए. पूरे IPL में वह कमाल के रहे हैं. और इसका बहुत सारा क्रेडिट संजू को जाता है.'

IPL 2024 के आठ गेम्स में संजू ने 314 रन बनाए हैं. यह रन 62.80 के ऐवरेज़ और 152.43 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. संजू अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं. उन्होंने इस साल राजस्थान को कई मैचेज़ में मुश्किल से उबारा है. संजू सालों से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. और लगातार ही उन्होंने राजस्थान के लिए रन बनाए हैं.

लेकिन वर्ल्ड कप की रेस में संजू के सामने कड़ी चुनौती है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी चोट से वापसी कर चुके हैं. और वापसी के बाद से वह कमाल के टच में हैं. पंत ने इस सीजन नौ पारियों में लगभग 49 की ऐवरेज़ और 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं. पंत के नाम इस सीज़न तीन पचासे हैं. संजू ने भी इतने ही पचासे मारे हैं. लेकिन संजू अपनी टीम के लिए टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. जबकि पंत नीचे की ओर आते हैं.

वीडियो: हैदराबाद की बैटिंग के पांचवें ओवर में ही बैंगलुरु ने जीत लिया मैच