The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्रिकेट बना बेसबॉल, इतनी जोर से मारो कि... वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज़ करने वालों से टिप्स लीजिए!

Punjab ने Kolkata के खिलाफ़ IPL मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज़ कर डाला. इस चेज़ के बाद टीम के कप्तान सैम करन और शतकवीर जॉनी बेयरस्टो ने बहुत इंट्रेस्टिंग बातें कहीं. करन ने तो यहां तक कह दिया कि क्रिकेट अब बेसबॉल बनता जा रहा है.

post-main-image
जॉनी बेयरस्टो ने कमाल सेंचुरी मार दी (PTI)

सैम करन के पंजाब किंग्स. श्रेयस अय्यर के नाइट राइडर्स पर भारी पड़े. वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बेहद आसान जीत दर्ज की. बोलर्स के कत्ल-ए-आम के बाद करन ने एक इंट्रेस्टिंग बात कही. करन ने कहा कि क्रिकेट अब बेसबॉल बन चुका है. वह बोले,

'बहुत अच्छा लग रहा है. सबसे जरूरी चीज है कि हम जीते. क्रिकेट बेसबॉल बन गया है, है कि नहीं? दो पॉइंट्स पाकर हम बहुत खुश हैं. एक टीम के रूप में बीते कुछ हफ़्ते बहुत मुश्किल रहे हैं. स्कोर भूल जाइए, हम जीत डिज़र्व करते थे.'

करन से IPL में लगातार बन रहे बड़े स्कोर्स पर भी सवाल हुआ. जवाब में वह बोले,

'बहुत सी चीजें हैं. लड़के अब लंबे वक्त तक लगातार पावर हिटिंग कर पा रहे हैं. कोच, ट्रेनिंग, ओस, रिव्यू के बाद डॉट बॉल का वाइड में बदल जाना. आपको फिर एक्स्ट्रा बॉल मिल जाती है. स्टैट्स बर्बाद हुए जा रहे हैं.'

करन ने ये भी कहा कि उनकी टीम बोलिंग में भी अच्छा कर रही थी. साथ ही उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को भी सराहा. करन बोले,

'हमारे लिए, छोटे-छोटे मोमेंट्स की बात थी. गेंद के साथ भी हम टिके थे. जॉनी के लिए बहुत खुश हूं. वह लंबे वक्त से टीम के साथ थे और स्कोर करने के लिए बेताब थे.'

इस सीजन की खोज बनकर आए शशांक सिंह ने सिर्फ़ 28 गेंदों पर 68 रन मारे. उनकी तारीफ़ करते हुए करन ने कहा,

'शशांक कमाल के रहे. उन्हें नंबर चार पर प्रमोट किया गया था. वह हमारे सीज़न की खोज हैं. हमें छोटी-छोटी जीतों का लुत्फ़ उठाना होगा, हालांकि कोलकाता में मिली ये जीत बड़ी थी.'

यह भी पढ़ें: SRK-ज़िंटा टीम ऐसे भिड़ी, अश्विन-युज़ी भगवान और इंसान सबसे गुहार लगा बैठे

ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में 48 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद वह बोले,

'हमें अच्छी शुरुआत मिली और ये जरूरी भी थी. उन्होंने सुनील नरेन के दम पर बहुत तेज शुरुआत की थी. इसलिए हमें पता था कि पावरप्ले का पूरा फायदा उठा लेना है. फ़ॉर्मेट से अंतर नहीं आता, आपको रिस्क लेने ही पड़ते हैं. जब आप 200 से ज्यादा चेज़ करें तो पावरप्ले में रिस्क लेना ही पड़ता है.'

बेयरस्टो ने ये भी बताया कि ऐसी चेज़ में क्या प्लान होना चाहिए. वह बोले,

'ट्राई करिए और जितनी जोर से हो सके, उतनी जोर से मारिए. मामला ये था कि अगर गेंद आपके एरिया में है, तो आपको इसके पीछे जाना है. हम जितने कम हो सकें, उतने कम विकेट गंवाना चाहते थे.'

मैच फ़िनिश करने में अहम रोल निभाने वाले शशांक की तारीफ़ में बेयरस्टो बोले,

'शशांक ने पूरे सीजन कमाल किया है. वह एक कमाल के बंदे और खास प्लेयर हैं. उनके जैसे बंदे का होना, जो आते ही ऐसा कर दे, अविश्वसनीय है. उनकी जानकारी भी कमाल है, वह युवा प्लेयर नहीं हैं. वह अच्छे और शांत बंदे हैं. जिस तरह से वह आए और क्लीन हिटिंग की, उनको पूरा क्रेडिट.'

पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर्स में 261 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने आठ गेंदें बाक़ी रहते ही सिर्फ़ दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: RCB IPL 2024 प्लेऑफ ऐसे खेलेगी!