The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली के इस्तीफे पर RCB ने अब तक क्यों नहीं लगाई मुहर?

12 मार्च को कप्तान का ऐलान होगा.

post-main-image
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (फोटो - पीटीआई)
विराट कोहली. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहचान. पहले दोनों टीम के कप्तान भी थे. लेकिन आईपीएल के बीते सीजन के दूसरे चरण से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था. अब तो आईपीएल 2022 भी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा. लेकिन अब खबर आई है कि कप्तानी पद से विराट कोहली के इस्तीफा को उनकी टीम RCB ने अभी तक नहीं स्वीकारा है. याद रहे कि विराट कोहली 2008 में इस टीम से जुड़े थे. कप्तानी के पद से अपने इस्तीफे के फैसले पर विराट ने कहा था कि वो वर्कलोड मैनेज करने के लिए कप्तानी छोड़ना चाहते है. हालांकि उन्होंने टीम के लिए ये भी कहा था कि वह RCB के अलावा खुद को किसी और टीम में नहीं देखते. अब क्रिकट्रैकर की मानें तो RCB ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि विराट वापस टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. RCB की टीम 12 मार्च को अपने नए कप्तान के नाम एलान करेगी. खबरों की मानें तो टीम फाफ डू प्लेसी या ग्लैन मैक्सवेल को कप्तान बना सकती है. #विराट ने क्यों छोड़ी थी कप्तानी? विराट कोहली ने जब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक उनका एक वीडियो रिलीज किया था. उस वीडियो में विराट ने कहा था,
‘IPL के सेकेंड पॉर्ट के शुरू होने से पहले मैंने स्कॉवड से बात की थी. उनको ये बताने के लिए कि RCB के कप्तान के तौर पर ये मेरा आखिरी IPL होगा. मैंने शाम में मैनेजमेंट से भी बात की. ये मेरे दिमाग में काफी समय से था. जैसे कि मैंने हाल में अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए T20I कप्तानी भी छोड़ी, जो कि बीते कई सालों से बहुत ज्यादा था.’
टीम पर अपनी बात आगे रखते हुए विराट ने कहा था,
‘मैंने मैनेजमेंट को स्पष्ट कर दिया है कि मैं RCB के अलावा किसी अन्य टीम में होने के बारे में नहीं सोच सकता और यह मेरी पहले दिन से प्रतिबद्धता रही है. मैं IPL में अपना आखिरी मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा. लेकिन ये नौ साल की जर्नी खुशी, फर्सट्रेशन, निराशा और खुशी के पलों से भरी रही है. और मुझे सपोर्ट करने के लिए, मुझ पर भरोसा करने के लिए  मैं दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’
बता दें कि IPL 2022 की शुरूआत 26 मार्च 2022 से होने वाली है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.