The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जिसके लिए RCB को सबने लताड़ा, वही बन गया स्टार परफॉर्मर

RCB का नया स्टार आ गया है.

post-main-image
वानिंदु हसरंगा, विराट कोहली. फोटो: PTI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब स्टार स्पिनर युज़वेन्द्र चहल को रिलीज़ किया तो बड़ा हंगामा हुआ. क्रिकेट के जानकारों ने कहा कि RCB चहल को बुरी तरह से मिस करने वाली है. इसके बाद सीज़न 15 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. जिसमें RCB ने वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. तब भी फैंन्स ने खूब सवाल उठाए. कहा गया कि जब इतना पैसा खर्च करना ही था, तो चहल को क्यों नहीं लिया? लेकिन अब वानिंदु उन तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं. RCB और KKR के बीच खेले गए IPL 2022 के मैच नंबर छह में वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर के स्पेल में चार विकेट निकालकर RCB को सीज़न की पहली जीत दिला दी है. मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. RCB के गेंदबाज़ों ने कप्तान के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया. शुरुआत में ही आकाश दीप ने वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा को आउट कर दिया. जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट निकालकर KKR को पावरप्ले में फंसा दिया. # Wanindu Hasaranga Star Performer इसके बाद कप्तान ने अपने स्टार स्पिनर वानिंदु को KKR की पारी जल्दी समेटने का काम सौंपा. पावरप्ले के बाद पहले ओवर में ही वानिंदु ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट निकाल दिया. उन्होंने कप्तान को कप्तान के हाथों कैच आउट करवाकर वापसी का रास्ता दिखाया. लेकिन ये तो बस शुरुआत थी. नौवें ओवर में हसरंगा फिर से अटैक पर आए और इस बार अटैकिंग मोड में दिख रहे सुनील नरेन को चलता कर दिया. उन्होंने आकाश दीप के हाथों नरेन को कैच आउट करा कोलकाता का पांचवां विकेट गिराया. और फिर ओवर की अगली गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन को भी वापस भेज दिया. उन्होंने शेल्डन को अपनी गुगली पर क्लीन बोल्ड कर KKR को 100 से पहले समेटने का इंतज़ाम कर दिया. देखते ही देखते की KKR की टीम 67 रन पर छह विकेट खो बैठी. हालांकि निचले ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन के चलते KKR 100 रन के पार पहुंचने में कामयाब रही. और इससे पहले वानिंदु हसरंगा ने 15वें ओवर में टिम साउदी को भी कैच आउट कराकर अपने चार विकेट पूरे किए. चार ओवर के स्पेल में हसरंगा ने महज़ 20 रन दिए. इस बेमिसाल प्रदर्शन के बाद वो पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में एक विकेट चटकाया था. हसरंगा के इस स्पेल की वजह से KKR की पूरी टीम 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. मैच में हसरंगा की बोलिंग के साथ उनका सेलिब्रेशन भी काफी चर्चा में रहा. हसरंगा ने इस बारे में बाद में बताया,
'मैं बहुत खुश हूं. मैदान पर ओस थी जिसके कारण गेंदबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण था. विकेट लेने के बाद मैं जिस तरह से जश्न मनाता हूं, वह दरअसल मेरे प्रिय फ़ुटबॉलर नेमार का स्टाइल है, मैं उनको कॉपी करता हूं.'
हालांकि हसरंगा की इस बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस के बाद भी RCB के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं रहा. RCB को उमेश यादव और साउदी ने शुरुआती झटके दिए. जिसके बाद नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी RCB को परेशान किया. हालांकि बाद में शरफेन रदरफर्ड, शहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक की पारियों से RCB ने इस मैच को तीन विकेट बाकी रहते अपने नाम कर लिया.