The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL2022: इस दिग्गज को मिलेगी लखनऊ की कप्तानी?

किन प्लेयर्स के साथ जाएगी लखनऊ!

post-main-image
केएल राहुल संग रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या और मार्कस स्टोइनिस (पीटीआई)
IPL 2022 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबर मिली है कि PBKS यानी पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस IPL की नई टीम लखनऊ से खेलते दिखाई दे सकते हैं. साथ ही दावा है कि लखनऊ फ्रैंचाइज केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती है. बता दें कि इससे पहले ख़बर आई थी कि मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीजन की दूसरी नई टीम अहमदाबाद की कप्तानी संभालते दिख सकते हैं. बता दें कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की टीम्स तीन-तीन खिलाड़ी अपने दल में शामिल कर सकती हैं. जिनमें एक विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं. ये खिलाड़ी उन प्लेयर्स की लिस्ट से होंगे जिन्हें IPL की आठ टीम्स ने रिटेन नहीं किया है. इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अहमदाबाद और लखनऊ को 22 जनवरी तक का टाइम दिया है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों ही टीम्स ने इस मामले में काम शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि लखनऊ फ्रैंचाइज़ ने केएल राहुल से मीटिंग्स करनी शुरू कर दी थीं, और उन्हें अपनी टीम की कप्तानी करने के लिए मना लिया था. ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पुरानी टीम के लेग स्पिनर बिश्नोई भी अब इस टीम से जुड़ने वाले हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के स्टोइनिस भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं. क्रिकट्रैकर को मिली अंदरूनी जानकारी तो ये भी बताती है कि लखनऊ टीम की पहली चॉइस अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान थे. लेकिन कुछ कारणों के चलते फ्रैंचाइज़ उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मना नहीं पाई. दावा है कि राशिद अहमदबाद की टीम में जाने का मन बना चुके हैं और उम्मीद है कि वे जल्द ही टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन भी कर लेंगे. राशिद के अलावा अहमदबाद की फ्रैंचाइज़ हार्दिक पंड्या को भी अपने साथ जोड़ सकती है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि टीम पंड्या को ना सिर्फ टीम में शामिल करने, बल्कि कप्तान बनाने की प्लानिंग कर रही है.