The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शुक्रवार रात आपने मिस तो नहीं कर दिए KKR मैच के ये 37 मिनट?

ये पारी KKR के कैम्पेन की दिशा तय करने वाली है.

post-main-image
रसल की ऐसी पिटाई स्मिथ के सपनों में आएगी!
IPL 2022 का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला मुबंई के वानखेडे स्टेडियम में हुआ. KKR के कप्तान ने मुकाबले में टॉस जीतते ही बॉलिंग करने का फैसला ले लिया. पंजाब किंग्स के लिए मंयक अग्रवाल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. लेकिन शुरुआत ज़्यादातर तक नहीं चली. उमेश यादव ने एक बार फिर नई गेंद से प्रभावित किया और मंयक को पहले ओवर में ही आउट कर दिया. भानुका राजपक्षे और धवन के बीच छोटी-सी पार्टनरशिप के बाद पंजाब संभल ही नही पाई. टीम ने 40 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कगीसो रबाडा ने 21 बॉल में 25 रन बनाकर टीम के टोटल को जैसे-तैसे 137 रन तक पहुंचाया. उमेश यादव ने ना सिर्फ शुरुआत अच्छी की, बल्कि अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर चार विकेट भी झटके. उमेश का साथ देते हुए टिम साउदी ने भी दो विकेट लिए. कमाल की गेंदबाज़ी के बाद अब बारी KKR की बैटिंग की थी. लेकिन यहां शुरुआत गेंदबाज़ी जैसी कमाल नहीं रही. वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे जल्दी लौट गए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सैम बिलिंग्स के साथ पारी को संभाला. लेकिन इसके बाद KKR को एक और बड़ा झटका लग गया. तीन गेंद के अंदर अय्यर और नितिश राणा आउट हो गए. KKR की पारी भी लड़खड़ाती हुई नज़र आई. लेकिन इसके बाद एक अलग ही भूचाल आ गया. उस भूचाल का नाम है आंद्रे रसल. रसल पिच पर आए... #फिर वही प्लेयर, फिर वही कहानी. और मैच का रुख ही बदल गया. सैम बिलिंग्स और रसल ने पहले धीमे-धीमे खेलकर पिच पर वक्त बिताया और राहुल चहर के चार ओवर सावधानी से खेले. 11वें ओवर में सिर्फ छह रन बने. ये ओवर चहर ने किया था. इसके बाद मंयक ने बॉल वेस्ट इंडीज़ के ओडियन स्मिथ को थमा दी. बस यहीं से रसल ने अलग कहानी लिख दी. 12वें ओवर की शुरुआत हुई. और ओवर में 4, 6, 6, 0, 6, 2nb, 6 के साथ रसल ने अपना मसल पावर दिखा दिया. उन्होंने इस ओवर में 30 रन जड़ दिए. रसल ऐसी फार्म में थे कि उनकी मिस-हिट भी बाउंड्री को पार कर रही थी. 13वां ओवर फिर चाहर ने किया, और रसल और बिलिंग्स ने फिर से सावधानी से खेलते हुए सिर्फ 5 रन बटोरे. KKR के प्लान्स को रसल-बिलिंग्स बखूबी पिच पर अप्लाई कर रहे थे. चाहर के ओवर के बाद दोनों ने अर्शदीप सिंह को वैसे ही अटैक किया जैसा उन्होंने ओडियन के साथ किया था. रसल ने इस ओवर से फिर 14 रन निकाले. 14वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को दो छक्के मार कर रसल ने मैच ही खत्म कर दिया. मैच खत्म होने तक रसल 37 मिनट क्रीज़ पर गुज़ार कर गए. इन 37 मिनट में उन्होंने 31 बॉल खेलते हुए 70 रन ठोके. इस पारी में रसल ने दो चौके और आठ छक्के लगाए. रसल ने लगातार दो मैच में ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. KKR का अगला मुकाबला मुबंई इंडियन्स के खिलाफ छह अप्रैल को होगा. ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा की टीम रसल के तूफान से खुद को कैसे बचाती है.