The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मोहम्मद शमी को चौथा ओवर करने से किसने रोका था?

हार्दिक के आलोचक ध्यान से सुनें.

post-main-image
'मैंने टेस्ट मैच की लाइन लेंथ में गेंदबाजी की.' (फोटो - IPL, BCCI)
लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस. IPL 2022 में इन दोनों टीम्स ने अपना डेब्यू मुकाबला खेल लिया है. सोमवार, 28 मार्च को दोनों टीम्स का आमना-सामना हुआ. और इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने बाज़ी मार ली. वानखेडे के मैदान पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में कुल 158 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए दीपक हूडा ने 55, आयूष बदोनी ने 54 और कृणाल पंड्या ने 13 गेंद में 21 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. बीच में फंसी गुजरात के लिए राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मैच को फिनिश किया. टीम के लिए तेवतिया ने सबसे ज्यादा 40, हार्दिक पंड्या ने 33, मिलर ने 30 और अभिनव मनोहर ने सात गेंद में 15 रन बनाए. अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक लेकर जाने के बाद राहुल तेवतिया काफी खुश नज़र आए. मैच के बाद उन्होंने मिलर के साथ डिस्कस हुए गेमप्लान पर बात की. राहुल बोले,
‘विकेट बहुत अच्छा था. मेरे और मिलर के बीच बात हुई कि हम गेम को अंत तक लेकर जाएंगे. और स्ट्रेटेजिक टाइमआउट के समय मैंने मिलर को कहा कि अगले ओवर में, मैं चांस लूंगा क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी. और गेंद ज्यादा स्पिन भी नहीं कर रही थी. बिश्नोई गुगली डाल रहे थे और जब मैंने उनकी गेंद पर रिवर्स स्विप किया, उसके बाद स्थिति ये थी कि मुझे गेंदबाजों के पीछे जाना है और अपने शॉट्स खेलने है.’
अपना पहला IPL मैच खेल रहे है अभिनव की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा,
‘कैम्प में मैंने अभिनव को बल्लेबाजी करते हुए देखा था. वो बहुत क्लीन स्ट्राइकर है. हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं. हम बीते कुछ हफ्तों से साथ में खेल रहे है. और मुझे उन पर पूरा विश्वास था कि वो अपने शॉट्स खेलेंगे. अपने पहले ही गेम में इस कॉफिडेंस के साथ शॉट्स खेलना है काफी सुखदायी होता है. हमारा प्लान प्रोसेस पर ध्यान देना है और हमने यही प्रैक्टिस में भी किया था. आशीष नेहरा ने यह सुनिश्चित किया कि टीम का हर खिलाड़ी खुश रहे.’
# शमी को किसने रोका? मुकाबले में लखनऊ को शुरुआती झटके देने वाले मैन ऑफ द मैच मो. शमी ने भी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात की. केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक के विकेट पर उन्होंने कहा,
‘मैंने अच्छे तरीके से वॉर्म अप किया था. पहले मैच से अच्छा स्टार्ट मिलना जरूरी था. मैंने टेस्ट मैच की लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की. मैंने इस सीम पोजिशन पर बहुत मेहनत की है. लोग कहते है कि मुझे ये भगवान की देन है, लेकिन ऐसा नहीं है. लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के लिए मैं राउंड द विकेट आने की कोशिश करता हूं. और एंगल बनाने की कोशिश करता हूं. क्योंकि ये उनको परेशानी में डालता है. मैं बस यही करने की कोशिश करता हूं.’
बताते चलें कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मो. शमी का आखिरी ओवर बचाकर रखा था. जिसके कारण उनकी कप्तानी पर सवाल उठे. कुछ लोग उनके फैसले के सपोर्ट में रहे, कुछ खिलाफ रहे. इसी बीच मो. शमी ने ये भी बता दिया कि उनसे लगातार गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई गई. शमी बोले,
‘हार्दिक ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं लगातार चौथा ओवर करना चाहता हूं? लेकिन मैंने उनको कहा कि उसको बचाकर रखिए.’
बताते चलें कि लखनऊ का अगला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. और गुजरात टाइटंस अपना दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.