The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

11.5 करोड़ी खिलाड़ी ने एक गेंद में पलट दिया CSK के खिलाफ मैच!

गेंद और बल्ले से कैसे जिताया मैच.

post-main-image
Liam Livingstone ने लगभग अकेले ही चेन्नई की मिट्टी पलीद कर दी.
IPL 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चार बार के चैम्पियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने पंजाब किंग्स को बैटिंग के लिए बुलाया. मंयक अग्रवाल एक बार फिर जल्दी लौट गए. भानुका राजपक्षे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए. उनके बाद लियम लिविंगस्टन ने शिखर धवन का साथ निभाया और दोनों ने 95 रन की अहम साझेदारी निभाई. धवन के आउट होने के बाद जितेश शर्मा ने लिविंगस्टन का साथ दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पंजाब की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी. ब्रेबोर्न की पिच पर 180 का स्कोर कमतर माना जाता है. 14 ओवर में 140 रन बनने के बाद CSK ने बोलिंग में वापसी की. क्रिस जॉर्डन ने CSK के लिए बेहतरीन बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट निकाले. जॉर्डन ने सिर्फ 23 रन दिए. ड्वेन प्रिटोरियस ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके. गेंदबाज़ी के कमाल के प्रदर्शन के बाद ऐसी उम्मीदें थीं कि CSK मैच में तगड़ी वापसी करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुपर किंग्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू और रविन्द्र जडेजा जल्दी-जल्दी पैविलियन लौट गए. पांच विकेट गिरने तक चेन्नई बोर्ड पर सिर्फ 35 रन ही लगा पाई. इसके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर टीम को 100 रन के पास पहुंचाया. शिवम ने एक बार फिर अच्छी फार्म का प्रदर्शन किया और 30 बॉल में 57 रन जड़े. लेकिन उनका विकेट गिरना CSK को भारी पड़ गया. उनके विकेट के बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नही. चेन्नई की पूरी टीम महज़ 126 रन पर सिमट गई. पंजाब के लिए डेब्यू कर रहे बॉलर वैभव अरोड़ा ने बहुत प्रभावित किया. नई गेंद के साथ अरोड़ा ने तीसरे ओवर में उथप्पा का विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में डेंजरमैन मोईन अली को भी चलता किया. राहुल चाहर ने भी शानदार बोलिंग की. चाहर ने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये. लेकिन पंजाब किंग्स को मैच जिताने में सबसे बड़ा योगदान रहा वर्ल्ड क्लास ऑल-राउंडर लियम लिविंगस्टन का. #Liam Livingstone लियम लिविंगस्टन. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर पर पंजाब किंग्स ने 11.5 करोड़ खर्च किए थे. पहले दो मैच में लिविंगस्टन को स्टार्ट तो मिला लेकिन लंबी पारी नही खेल पाए. हालांकि CSK के खिलाफ़ उन्होंने अलग लय हासिल की. लिविंगस्टन ने सिर्फ 32 बॉल में 60 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. मुकेश चौधरी के तीसरे ओवर में लिविंगस्टन ने उन्हें खूब पीटा. दो छक्के और तीन चौके लगाकर इस ओवर में पंजाब के इस बल्लेबाज ने कुल 26 रन बनाए. इस ओवर से PBKS की बैटिंग को बहुत मोमेंटम मिला. जितेश शर्मा को भी लिविंगस्टन के बैटिंग से ही कॉन्फिडेंस मिला. इतना ही नही, लिविंगस्टन ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. एक पल के लिए जब लग रहा था कि शिवम दुबे मैच को पंजाब की गिरफ्त से छीन रहे हैं, तब लिविंगस्टन ने दुबे को आउट कर दिया. अगली ही गेंद पर उन्होंने ड्वेन ब्रावो को भी चलता किया. CSK की थोड़ी बहुत जो उम्मीद बची थी. वो भी इस विकेट के साथ खत्म हो गई. लियम लिविंगस्टन के पास काबीलियत है कि वो बैटिंग-बॉलिंग दोनों में अहम रोल प्ले कर सकते हैं. पंजाब फ़ैन्स को लिविंगस्टन से इस सीज़न काफी उम्मीदें रहेंगी.