The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL टीम्स की मदद के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है BCCI!

CSA से बात करेगा BCCI.

post-main-image
क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात करेंगे सौरव गांगुली (फोटो - पीटीआई)
IPL 2022 से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के स्पीडस्टर अनरिख नॉर्क्या चोट की वजह से टीम से बाहर हो सकते है. नॉर्क्या नवम्बर 2021 से फिट नहीं है. ऐसे में अगर उनको IPL खेलना हैं तो क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की मेडिकल टीम से क्लीन चिट लेनी होगी. नॉर्क्या के साथ उनके देश के अन्य खिलाड़ियों का भी IPL की शुरुआत से अपनी टीम्स के साथ जुड़ना असंभव लग रहा है. और इसलिए BCCI क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से बात करने वाली है. दरअसल, IPL के दौरान ही साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के साथ अपने घर में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 12 अप्रैल को खत्म होगी. इस सीरीज में IPL टीम्स के कई स्टार्स शामिल हो सकते हैं. जिनमें कगीसो रबाडा, मॉर्को येनसन, एडन मॉर्करम, रसी वान डर दुसें और लुंगी एनगीदी है. अगर ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने को वरीयता देते हैं, तो IPL की अपनी टीम्स को तीन हफ्ते बाद ही जॉइन कर पाएंगे. # CSA से बात करेगा BCCI अब इसी सिलसिले में BCCI ऑफिशल्स, क्रिकेट साउथ अफ्रीका यानी CSA डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ से बात करने वाले है. इस बारे में एक सीनियर BCCI ऑफिशल ने ज़ी न्यूज़ से बात करते हुए कहा,
‘BCCI ग्रेम स्मिथ से संपर्क करेगा. और देखेगा कि क्या कुछ बड़े खिलाड़ी, कम से कम कुछ समय पहले उपलब्ध हो सकते हैं? हम समाधान की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमारे CSA के साथ रिश्ते अच्छे है.’
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ऑफिशल ने कहा,
‘अगर खिलाड़ी तीन हफ्ते तक उपलब्ध नहीं रहेंगे तो कुछ फ्रैंचाइजी को दुख होगा.’
इस पूरे मसले पर साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर भी अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने कहा है कि ये प्रोटियाज़ प्लेयर्स की वफादारी का टेस्ट है. एल्गर ने कहा था,
‘खिलाड़ियों को CSA को यह संकेत देने की जरूरत है, कि क्या वो IPL में जाने के इच्छुक हैं? या वो टेस्ट टीम के लिए खेलने के इच्छुक हैं. प्लेयर्स से यह कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है, यही वो मौका है जहां आप देखते हैं कि खिलाड़ियों की वफादारी कहां है.’
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.