The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एमएस धोनी ने सिर्फ तीन रन बनाकर क्या रिकॉर्ड बना दिया?

वक्त ने खुद को दोहरा दिया.

post-main-image
धोनी का नया रिकॉर्ड
IPL 2021 के सेकेंड लेग की शुरुआत एमएस धोनी की बैटिंग के फ़ैन्स के लिए अच्छी नहीं हुई है. दूसरे लेग के पहले मैच में धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. और इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है. IPL में यह सिर्फ दूसरी बार था जब धोनी पावरप्ले में आउट हुए. आपको बता दें कि IPL 2021 की शुरुआत Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच हुए मुकाबले से हो गई है. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपने टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाजों को शून्य पर वापस लौटता हुआ देखा. टीम को संभालने आए कप्तान धोनी भी कुछ चमत्कार नहीं कर पाए और तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. # Dhoni Record Mumbai Indians के खिलाफ Chennai Super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पावरप्ले में ही आउट हो गए. इससे पहले धोनी 2010 में पावरप्ले में आउट हुए थे. उस समय उनको Delhi Capitals के गेंदबाज डिर्क ननेस ने आउट किया था. अब 11 साल बाद उनको Mumbai Indians के एडम मिल्न ने पावरप्ले में आउट किया है. # मैच में क्या हुआ? मैच की बात करें तो IPL 2021 के 30वें मुकाबले में CSK ने MI को 20 रनों से हरा दिया. मैच में टॉस जीतते ही CSK ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम के लिए रुतुराज गायकवाड ने 88, रविंद्र जडेजा ने 26 और ड्वेन ब्रावो ने 23 रन की पारी खेली. और MI के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था. इन रनों का पीछा करने उतरी MI के लिए सिर्फ सौरभ तिवारी ही टिक पाए. सौरभ ने 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा क्विटंन डि कॉक ने 17 और अनमोलप्रीत सिंह ने 16 रन की पारी खेली.